लखनऊ का लुलु मॉल जिस वक़्त खुला उसी वक़्त से विवादों की वजह से सुर्खियों में रहा नमाज और हनुमान चालीसा को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ था आपको बता दें देश के सबसे बड़े इस मॉल को ळुलु ग्रुप ने बनवाया है जिसके एमडी एम ए यूसुफ अली हैं।
चौकाने वाले बात ये है 2021 में यूसुफ अली 38वें सबसे अमीर भारतीय बिजनेसमैन बने थे अभी वो दुनिया के बिलेनियर्स की लिस्ट में 490 नंबर पर हैं फोर्ब्स के मुताबिक, वे 375 अरब रुपये के मालिक हैं। आपकी बता दें इनके पास खलीज में भी लूलू मॉल की कई ब्रान्च है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार LuLu Group का कारोबार मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में स्थित 22 देशों में फैला हुआ है इसका हेडक्वार्टर UAE की राजधानी अबू धाबी में है LuLu ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर (639 अरब रुपये से अधिक) का है।
दरअसल, अप्रैल 2020 में अबू धाबी के शाही परिवार के एक सदस्य ने कथित तौर पर LuLu Group में एक बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 80 अरब) निवेश कर 20% की हिस्सेदारी हासिल कर ली।बताया जा रहा है कि यूसुफ अली अब 2023 में खुदरा कारोबार को लिस्टेड करने की योजना बना रहे हैं।
लूलू मॉल के मालिक यूसुफ अली yousuf Ali के पास विदेशों में भी कई संपत्तियां हैं 66 साल के यूसुफ अली केरल के एक गांव में पैदा हुए थे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 1973 में वो अपने चाचा के छोटे से डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से जुड़ने के लिए अबू धाबी चले गए थे यहीं से उनकी किस्मत बदल गई।