फुटबॉल वर्ल्ड कप में आज ग्रुप एच के मुक़ाबले में घाना का मुक़ाबला दक्षिणी कोरिया से था. एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में घाना ने दक्षिणी कोरिया को 3-2 से शिकस्त दे दी. इसके साथ ही घाना अभी भी अगले राउंड में पहुँचने की उम्मीद पर क़ायम है. कोरिया की फीफा रैंकिंग 28 है, जबकि घाना 61वें स्थान पर है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एक और उलटफेर देखने को मिला है। 61वें रैंक वाली घाना की टीम ने 28वें रैंक वाली कोरियाई रिपब्लिक की टीम को 3-2 से हरा दिया। मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले।
पहले हाफ़ में घाना 2-0 से आगे थी. कोरियाई टीम ने यूं तो शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, 20वें मिनट के बाद से घाना ने काउंटर अटैक करना शुरू किया। 24वें मिनट में मोहम्मद सालिसु ने गोल दाग घाना को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मोहम्मद कुडुस ने 34वें मिनट में गोल दाग बढ़त को 2-0 का कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है जब वर्ल्ड कप मैच में घाना हाफ-टाइम तक दो गोल की बढ़त बनाए हुए था।
वहीं, 2014 के बाद घाना की टीम ऐसा करने वाली अफ्रीका की पहली टीम भी है। 2014 में अल्जीरिया ने भी दक्षिण कोरिया के खिलाफ पहले हाफ में 3-0 की बढ़त हासिल की थी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों की ओर से जबरदस्त खेल देखने को मिला। हालांकि, कोरियाई टीम ने तीन मिनट में दो गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। दोनों गोल कोरिया के लिए चो ग्यूसंग ने हेडर पर दागे। उन्होंने 58वें और 61वें मिनट में गोल किया।
कोरिया रिपब्लिक ने पहली बार वर्ल्ड कप में हेडर से दो गोल किए। फीफा वर्ल्ड कप में कोरिया ने पिछले 10 गोल सेकेंड हाफ में ही किए हैं। 68वें मिनट में मोहम्मद कुद्दुस ने मैच का अपना दूसरा और घाना का तीसरा गोल दागा। इस गोल की मदद से घाना की बढ़त 3-2 की हो गई। वर्ल्ड कप मैच में पहली बार घाना ने एक मैच में तीन गोल किए। 22 साल 118 दिन की उम्र में कुडुस वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में गोल करने वाले दूसरे सबसे युवा अफ्रीकन खिलाड़ी बन गए।
इससे पहले 2014 वर्ल्ड कप में नाइजीरिया के अहमद मूसा ने अर्जेंटीना के खिलाफ दो गोल दागे थे। तब मूसा की उम्र 21 साल 254 दिन थी। आखिरी कुछ मिनटों में कोरियाई टीम कई अटैक किए, लेकिन घाना के डिफेंडर्स ने गोल नहीं होने दिया। कोरियाई टीम ने इस मैच में गोल करने के लिए 22 शॉट अटेम्प्ट किए। हालांकि, उनका सात शॉट ऑन टारगेट रहा। इसमें से दो में कोरियाई टीम गोल कर पाई।
2002 के बाद पहली बार कोरियाई टीम किसी वर्ल्ड कप मैच में इतने शॉट अटेम्प्ट कर पाई है। 2002 वर्ल्ड कप में तुर्की के खिलाफ कोरिया रिपब्लिक ने 23 शॉट अटेम्प्ट किए थे। कोरिया का बॉल पजेशन 64 प्रतिशत रहा। वहीं, घाना ने सात शॉट अटेम्प्ट किए, जिसमें से तीन ऑन टारगेट रहा। इन तीनों पर घाना ने गोल अर्जित किए। घाना का बॉल पजेशन 36 प्रतिशत रहा।