राजस्थान : सीकर जिले से खबर है पुलिस ने बताया कि गांव की रहने वाली एक महिला की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। महिला की लाश मंगलवार को पोस्टमार्टम करने के बाद सुपुर्द कर दी गई थी परिवार को। परिवार ने मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार किया और उसके बाद घर आ गए। लेकिन देर रात को किसी ने परिवार को सूचना दी कि महिला की अधजली लाश निकाल ली गई है और उसके साथ शमशन में कुछ लोग गंदा काम कर रहे हैं।
परिवार के लोग गांव के अन्य लोगों के साथ तुरंत शमशान घाट पहुंचे और वहां पर जो भी मिला उसे पीट दिया। पांच लोगों को बुरी तहर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। शमशान से शराब, तंत्र मंत्र का सामान और अन्य सामान बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने शंकर लाल, बाबूलाल और तीन अन्य लोगों को पकडा है। शंकर लाल गांव के ही सरकारी स्कूल का टीचर बताया गया है। वह नजर रखता था कि गांव में किसकी मौत हुई है और उसकी लाश का कब अंतिम संस्कार किया जा रहा है।