वह कौन सी कसम है जिसको तोड़ना जरूरी है उसका सही जवाब यह है कि गुनाह करने या फर्ज को अदा ना करने की कसम है मिसाल के तौर पर किसी ने कसम खाई कि नमाज नहीं पढूँगा तो ऐसी कसम को तोड़ना जरूरी है। वो कौन सी नमाज है जो ना जमीन में है और ना आसमान में उसका सही जवाब यह है कि वह नमाज जो हजरत सुलेमान अलैहिस्सलाम की नमाज है जो हवा में अदा की।
वह कौन सा कीड़ा है जिसका खाना हम चुरा कर खाते हैं उसका सही जवाब यह है कि शहद की मक्खी। उस नबी का नाम बताएं जिनका कफन आसमान से लाया गया उसका सही जवाब है हज़रत आदम अलैहिस्सलाम । वह कौन सी सब्जी है जिसका पहला हर्फ़ काटे तो एक खूबसूरत पत्थर, आखिरी काटे तो स्वीट डिश और दोनों काट दे तो खूबसूरत लड़की का नाम बनता है?
उसका जवाब है खीरा यानी का हटाए तो हीरा अगर अलिफ हटाए तो खीर अगर दोनों हटाए तो हीर। दुनिया में मौजूद कौन सा पत्थर है जो अभी तो छोटा सा है लेकिन क्यामत के दिन पहाड़ के बराबर हो जाएगा उसका जवाब है हजरे अस्वद।
वह कौन सा कमरा है जिसमें दाखिल होते ही आदमी का वजन 9 किलो तक कम हो जाता है उसका सही जवाब है लिफ्ट के अंदरगुरुत्वाकर्षण के नियम के अनुसार इंसान का वजन 9 किलो कम हो जाता है।
ऐसी कौन सी नमाज़ है जिसे वक़्त पर पढ़ने से गुनाह मिलता है? इसका सही जवाब है अरफा के दिन, मुजदलफा में हाजियों के लिए मग़रिब के समय मग़रिब की नमाज़ अदा करना गुनाह है। किस वक़्त बिस्मिलाह पढ़ना हराम है इसका जवाब है हराम काम करते वक़्त बिस्मिलाह पढ़ना हराम है ।