क्या आप जानते हैं और कौन सी बेजान चीज है जिसके बारे में कुरान करीम में कहा गया है यह सांस लेती है इसका सही जवाब है सुबह को जैसा कि कुरान पाक में आया है “और कसम है सुबह की जब सांस ले । क्या आप जानते हैं किस वक्त तोबा कुबूल नहीं होती? इसका सही जवाब है मौत के वक्त । क्या आप जानते हैं सूरह: तोबा के शुरू में बिस्मिल्लाह क्यों नहीं आई?
इसका जवाब है न जिब्राइल अलैहिस्सलाम लाय और ना आप सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने लिखने का हुक्म दिया। क्या आप जानते हैं वह कौन सी बेजान चीज है जिसने खाना ए काबा का तवाफ किया और उसका ज़िक्र कुरान करीम की तफसीर में भी मिलता है इसका सही जवाब है हजरत नूह अलैहिस्सलाम की कश्ती।
क्या आप जानते हैं जिन्नात कहां नमाज पढ़ते हैं इसका सही जवाब है घास पर इसलिए घास को साफ सुथरा रखने का हुक्म भी दिया गया है। वह कौन से मुसलमान है जो जन्नत में जाने के बाद भी दुनिया में आने की ख्वाहिश करेंगे इसका सही जवाब है शहीद। शहीद को मौत का इतना मजा आता है कि वह दोबारा शहीद होने का रुतबा हासिल करने के लिए दुनिया में आने की ख्वाहिश करेंगे।
कौन से सहाबी हैं जिनको जिन्नात ने मुसलमान होने की दावत दी थी इसका सही जवाब है हजरत तमीम दारी रज़ि अल्लाहू अन्हु ।वो कौन सी नमाज है जो ना जमीन में है और ना आसमान में उसका सही जवाब यह है कि वह नमाज जो हजरत सुलेमान अलैहिस्सलाम की नमाज है जो हवा में अदा की।