कहानी (Kahani), पा (Paa) और शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) जैसी हिट फिल्में देने वाली बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपने हर किरदार से लोगों का दिल जीता है. विद्या ने हर किरदार को बखूबी निभाया है.हमेशा डिसेंट दिखने वाली विद्या ने करण जौहर के चैट शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए.
इस दौरान विद्या ने अपने बेडरूम सीक्रेट्स भी शेयर किए .करण ने विद्या से सवाल किया कि वे बेडरूम में लाइट ऑन रखना पसंद करती हैं ऑफ रखना.विद्या ने कहा कि उन्हें हल्की रोशनी पसंद है.
फिर करण ने सवाल किया कि बे’डरूम में उन्हें म्यूजिक पसंद है या कैंडिल? एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें दोनों पसंद है. वहीं विद्या ने कहा कि उन्हें कॉटन की बेडशीट पसंद है.
फिर करण ने पूछा कि हमबि’स्तर होने के बाद आपको क्या पसंद है. चॉकलेट. ग्रीन टी. या फिर एक और राउंड.विद्या ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि पानी. क्योंकि प्यास बुझाते-बुझाते उन्हें और प्यास लगने लगती है.
विद्या ने सारे सवालों का जवाब बड़ी बेबाकी से दिया.बता दें, विद्या ने हर कैरक्टर्स को बखूबी निभाया है. मगर द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture) फिल्म में उनके अवतार ने सबकी नींदें उड़ा दी थीं. फिल्म में ‘सिल्क’ के किरदार में विद्या ने कई बोल्ड सीन भी दिए थे.