इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रहे है। भारत ने पहले दो मैच को जीत लिया और ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच को जीत कर सीरीज मई 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट का पहला दिन तो पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था।
अब भारतीय टीम की मैच में वापसी करने के लिए जल्द से जल्द विकेट लेनी होगी नहीं तो मैच भारत के हाथ से चली जाएगी। इसी बीच सोशल मीडिया एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।
जिसमे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से फैंस कुक कहने की डिमांड करते जिसके बाद उनका रिएक्शन देखने लायक होता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ रहे थे।
तब एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसको देखकर कोई भी सच्चा फैन इस तरह की हरकत करने को लेकर सोचेगा भी नहीं।
दरअसल दूसरे दिन जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत सभी खिलाड़ी मैदान पर अपना मोर्चा संभालने जा रहे थे।
इसी बीच स्टैंडस से फैंस जय श्री राम, जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे और फैंस शमी का नाम बार-बार लेकर उन्हे बोलने के लिए मजबूर कर रहे थे।
इस मुद्दे पर मोहम्मद शमी बिना कोई प्रतिक्रिया दिए आगे बढ़ गए और उन्होंने फैंस की बात को अनसुना किया।
बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के टेस्ट सीरीज मे शमी ने काफी अहम भूमिका निभाई है। अभी चल रहे चौथे मैच मे भी मोहम्मद शामी ने पहले दिन दो बल्लेबाज को आउट किया.
और इससे पहले भी नागपुर मैच पहली पारी मे एक विकेट वहीं दूसरी पारी मे दो विकेट लिए इसके साथ ही दिल्ली टेस्ट मैच के पहली पारी मे चार विकेट हासिल किए। हालांकि तीसरे टेस्ट मैच मे शमी को आराम दिया गया था।
जब कोई खिलाड़ी अपने जी जान के साथ टीम और देश के समर्पित रहता है तब कोई इंसान इस तरह से धार्मिक रूप से किसी को परेशान करते है तब उसके धर्म के साथ साथ उसके मेहनत और जज्बे को भी अपनी जबरदस्ती से धूमिल करते रहते है.
