उर्फी जावेद ने पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं उन्हें धमकियां मिल रही हैं उनके खिलाफ पब्लिक प्लेस में अश्लीलत फैलाने के आरोप लगे हैं उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।
इन सबसे परेशान उर्फी ने भी महाराष्ट्र महिला आयोग को पत्र लिख कर मुंबई पुलिस से सुरक्षा दिलवाने की मांग की है इन सबके बीच, उर्फी को रहने के लिए नया ठिकाना नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा मुंबई में कोई भी उनको किराए पर घर नहीं दे रहा है सब किसी न किसी वजह से डर रहे हैं या फिर उनके ड्रेसिंग सेंस की वजह से उसे किराए पर घर नहीं दे रहे हैं।
उर्फी जावेद ने अपने इस दर्द को ट्विटर पर बताया है उनका कहना है कि मुस्लिम लोग उन्हें उनकी ड्रेस की वजह से और हिंदू लोग उन्हें मुस्लिम होने की वजह से घर नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने पॉलिटिकल थ्रेट की भी बात की है उर्फी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं, उसकी वजह से मुस्लिम मकान मालिक मुझे घर किराए पर नहीं देना चाहते हैं।
उर्फी जावेद ने अपने ट्वीट में आगे लिखा,”हिंदू मकान मालिक मुझे किराए पर घर इसलिए नहीं देना चाहते हैं कि मैं मुसलमान हूं कुछ मकान मालिकों को समस्या है कि मुझे राजनीतिक धमकियां मिल रही हैं।
मुंबई एक किराए का घर ढूंढना बहुत ही मुश्किल है उर्फी के इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट किए और उन्हें दिलासा दियाकई लोगों ने बताया कि उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
Muslim owners don’t want to rent me house cause of the way I dress, Hindi owners don’t want to rent me cause I’m Muslim. Some owners have an issue with the political threats I get . Finding a rental apartment in mumbai is so tuff
— Uorfi (@uorfi_) January 24, 2023
आपको बता दें ऊर्फी जावेद ने बिग बॉस टीवी कार्यक्रम के दौरान अपने एक बयान में कहा है थ कि वे इस्लाम को नहीं मानती और न ही कभी किसी मुस्लिम से शादी करेंगी लेकिन इनके बयान से यही लगता है वो अपने आपको मुस्लिम समझती हैं।