उमरान मलिक की तेज तर्रार रफ्तार के चलते अकसर उनकी तुलना पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से होती रहती है। वहीं सवाल यह भी रहता है कि क्या वह शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? जब यही सवाल उमरान मलिक से किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जो आपका दिल जीत लेगा।
बता दें, उमरान श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू हो रही टी20 सीरीज का हिस्सा है, वहीं वनडे टीम में भी उनका चयन हुआ है।न्यूज24 से बात करते हुए उमरान मलिक ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा ‘अभी मैं केवल देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोच रहा हूं।
अगर मैं अच्छा करता हूं और अगर मैं भाग्यशाली रहा तो इसे तोड़ दूंगा। लेकिन मैं इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचता।’23 साल के इस गेंदबाज ने आगे कहा ‘आपको पता ही नहीं चलता कि मैच के दौरान आपने कितनी तेज गेंदबाजी की।
खेल के बाद जब हम वापस आते हैं तभी हमें पता चलता है कि मैं कितना तेज था। खेल के दौरान मेरा ध्यान सिर्फ सही एरिया में गेंदबाजी करने और विकेट लेने पर होता है।उमरान मलिक के लिए पिछला साल किसी सपने से कम नहीं रहा था।
आईपीएल 2022 में धाकड़ परफॉर्मेंस देने के बाद जून में उन्हें पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली। इसके बाद इस गेंदबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उमरान मलिक ने अभी तक भारत के लिए 5 वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 9 विकेट चटकाए हैं।
हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपनी किफायती गेंदबाजी से उमरान ने काफी प्रभावित किया था। उम्मीद है श्रीलंका के खिलाफ भी वह शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे।