World News- वैसे तो दुनिया भर से ऐसी खबरें लगातार आती रहती हैं कि किसी व्यक्ति या किसी महिला ने अपना धर्म बदल लिया और दूसरा मजहब अपना लिया लेकिन यूके से आया यह मामला बहुत ही रोचक और चौका देने वाला है दरअसल यूके की रहने वाली एक क्वेश्चन महिला जिनका नाम मरियम है ने अपना धर्म बदल कर इस्लाम मजहब को अपना लिया और वह मुसलमान हो गई मरियम के इस्लाम अपनाने के बाद और उनके इस फैसले से बहुत से लोग यह सुनकर हैरान रह गए।
मीडिया की खबरों के अनुसार क्रिश्चियन लड़की मरियम ने इस्लाम कबूल करने से पहले 1 महीने में लगभग 4 बार कुरान पाक की तिलावत की और इसी दौरान उनके दिल में इस्लाम के लिए अपनी रथ जाग गई जिसके बाद मरियम ने इस्लाम धर्म अपनाकर मुसलमान होने का इरादा कर लिया मरियम के मुसलमान होने के बाद लोगों में बड़ी हैरानी देखी गई यहां तक की मरियम के धर्म बदल कर इस्लाम धर्म अपनाने के फैसले को लेकर उनकी मां और दादी भी खुश नहीं थी लेकिन मरियम के दिल में कुरान पाक की तिलावत करने के बाद ऐसी अक़ीदत जागी की वह अपने फैसले पर अब तक कायम हैं।
मरियम से जब इस मामले को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे घर एक इलेक्ट्रिशियन काम करने के लिए आया करता था जो मुसलमान था। मरियम कहती हैं कि उस इलेक्ट्रीशियन से उनकी अक्सर बातचीत होती रहती थी लेकिन उससे इस्लाम के बारे में कोई खास जानकारी हासिल नहीं हो सकी इसके बाद मरियम ने इस्लाम से जुड़ी किताबों को पढ़ना शुरू किया और रमजान के महीने में कुरान पाक की तिलावत शुरू कर दी कुरान शरीफ की तिलावत के दौरान मरियम को जो बात सबसे ज्यादा प्रभावित की वह यह थी कि दुनिया में इस्लाम के बारे में जिस तरह के दुष्प्रचार किए जा रहे हैं कुरान ऐसा किसी भी तरीके का पैगाम नहीं देता है बल्कि कुरान का कोई भी पैगाम हिंसा को बढ़ावा देने वाला नहीं मिला।
मरियम ने बातचीत में यह भी बताया कि मेरे इस्लाम धर्म अपनाने के बाद लोगों ने तरह-तरह की बातें की और ऐसी भी बातें आई कि मुझ पर धर्म बदलने का दबाव डाला गया है लेकिन इस बात को मरियम नकारते हुए साफ कहती हैं कि इस्लाम के प्रति मेरे दिल में आस्था है और मुझे अल्लाह पर पूरा भरोसा है और यही मेरा अकीदा है कि हमारी परेशानियां चाहे कितनी भी बड़ी हो लेकिन सबसे बड़ा अल्लाह है जो हमारी हर परेशानी को दूर करता है।