दोस्तों स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी की चर्चा का विषय सोशल मीडिया पर चल रहा है कुछ लोग स्वर का सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे वही दूसरी तरफ उनको कुछ लोग ट्रोल करते हुए भी दिख रहे है. स्वरा ने ट्रोलर को सोशल मीडिया के ज़रिये से ज़बरदस्त जवाब दिया है। आइये आगे आपको बताते है उन्होंने क्या कहा है ?.
सपा नेता फहाद अहमद से शादी के बाद से स्वरा भास्कर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. वहीं, कई नेता और हिंदू संत भी उन्हें आड़े हाथों ले चुके हैं.
कोई उनका अंजाम श्रद्धा कांड जैसा होने का दावा कर रहा है तो कोई कह रहा है कि वह एक दिन सूटकेस में मिलेंगी. अब इन तमाम बातों पर स्वरा ने दिलकश अंदाज में जवाब दिया.
उन्होंने अपनी कोर्ट मैरिज के कुछ फोटो पोस्ट करके ट्रोल्स के जख्म पर नमक छिड़कने की कोशिश की. स्वरा का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि स्वरा भास्कर और सपा नेता फहाद अहमद ने 6 जनवरी 2023 के दिन कोर्ट मैरिज की थी. हालांकि, उन्होंने इसका ऐलान 16 फरवरी को किय.
जिससे स्वरा के फैंस तो खुश हो गए, लेकिन वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. स्वरा ने बताया कि वह मार्च में धूमधाम से शादी करेंगी.
स्वरा की शादी की जानकारी मिलते ही ट्रोल्स अपनेरंग में आ गए थे. उन्होंने स्वरा और फहाद की शादी को लव जिहाद करार दे दिया. वहीं, साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि स्वरा तो हमेशा हिंदू धर्म के खिलाफ बोलती आई हैं.
अब उन्होंने धर्म से बाहर जाकर शादी की, इस पर कोई ताज्जुब नहीं है. हालांकि, स्वरा को शादी करने से पहले एक बार फ्रिज जरूर देख लेना चाहिए था.
उधर, अयोध्या के महंत राजू दास ने कहा था कि जिस कौन में स्वरा शादी करने जा रही हैं, वहां उन्हें कई मर्दों के साथ रात बितानी पड़ सकती है.
स्वरा ने इस अंदाज में किया पलटवार , ट्रोल्स को जवाब देने के लिए स्वरा ने अनूठा तरीका निकाला. उन्होंने फहाद अहमद के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, हेटर्स: सूटकेस, फ्रिज, नाजायज, धर्मांतरण ब्ला…. ब्ला… हम दोनों.
इसके बाद उन्होंने लविंग इमोजी बनाए. स्वरा के फैंस को उनका यह पलटवार काफी पसंद आ रहा है. स्वरा भास्कर,फहद से शादी करके बहुत खुश है इस बात का अंदाज़ा उनके चेहरे से दिखाई दे रहा है .

ट्रोल्स को जवाब देने के लिए स्वरा ने अनूठा तरीका निकला, स्वरा ने हेटर्स को याद दिलाया सूटकेस-फ्रिज, नाजायज और धर्म परिवर्तन, लिखा- हम तो प्यार में…
Advertisement