Skip to content

Viral Click

आपके पसंद की लेकिन सही ख़बरें..

Click for more

Menu
  • National
  • Religion
  • Sports
  • Viral
  • Lifestyle
  • Privacy Policy
Menu

फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो को बताया पनौ’ती, ‘पठान’ हिट होने के बाद बॉलीवुड के इस एक्टर ने तमाम…

Posted on February 6, 2023February 11, 2023 by A Azmi

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है। फिल्म पठान का क्रेज शाहरुख खान के फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।

25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को सिनेमाघरों में शानदार कमाई करते हुए आज 11 दिन हो गए हैं। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। मौजूदा समय में फिल्म पठान सुर्खियों में छाई हुई है।

फिल्म की स्टार कास्ट ने किसी भी प्लेटफॉर्म पर जा कर फिल्म का प्रमोशन नहीं किया और ना ही मीडिया इंटरव्यू दिए। वहीं बॉलीवुड एक्टर केआरके (KRK) ने फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा (kapil Sharma) के शो को पनौती बता दिया है।

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शाहरुख ने पठान को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट नहीं किया और फिल्म सुपरहिट रही। कपिल शर्मा के शो में फिल्म कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन नहीं किया गया और फिल्म सुपरहिट रही।

तो यह इस बात का सबूत है कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो फिल्मों के लिए एक बड़ी पनौती है। आशा करता हूं कि अन्य कलाकार भी पनौती शो पर अपनी फिल्मों का प्रचार करने नहीं जाएंगे।

SRK didn’t promote #Pathaan on Kapil Sharma show and film is superhit. Film #Kashmirfiles was not promoted on Kapil Sharma show and film was superhit. So It’s proof that Kapil Sharma show is a Big Panauti for the films. Hope others also won’t promote their films on PANAUTI show.

— KRK (@kamaalrkhan) February 5, 2023

दरअसल बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने किंग खान से ये सवाल पूछा कि ‘बिना घरेलू प्रमोशन और रिलीज से पहले कोई इंटरव्यू नहीं, फिर भी पठान इतना रॉर कर रही है।

इस सवाल पर शाहरुख खान ने कहा है कि ‘मैंने सोचा की शेर इंटरव्यू नहीं करते तो इस बार मैं भी नहीं करुंगा। बस जंगल में आकर देख लूंगा।

 

Advertisement

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click Here

©2023 Viral Click | Design: Newspaperly WordPress Theme