शाहरुख खान की फिल्म पठान ने इस साल इतिहास रच दिया। लोगों ने इस मूवी को खूब प्यार दिया। फिल्म में शाहरुख खान का कोई धर्म नहीं है, अब फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस पर बात की है। उन्होंने बताया कि पठान के किरदार से जुड़ा एक डिलीटेड सीन है जो कि ओटीटी में डाला जा सकता है।
सिद्धार्थ ने बताया कि आदित्य चोपड़ा, पठान के राइटर श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला एक ही विचारधारा के हैं। पठान मं दीपिका पादुकोण शाहरुख खान से पूछती हैं कि क्या वह मुस्लिम है।
इस पर वह बताते हैं कि अफगान गांव में बच्चों की जान बचाने के बाद उनका नाम पठान पड़ा। Galatta Plus से बातचीत में सिद्धार्थ ने बताया, हम चारों का एक ही बिलीफ सिस्टम है। हमें एक ही तरह की फिल्में पसंद हैं और देखते हुए बड़े हुए हैं।
हमारी भावनाएं भी एक सी हैं। इसलिए उसका कोई नाम नहीं है और वह एक थिएटर में मिला था जिसका नाम नवरंग था, ये हिस्सा एडिट हो गया। हो सकता है यह आपको ओटीटी वर्जन में देखने को मिल जाए।
हम में से किसी ने इसको छोटा नहीं समझा, हमें लगा कि यह अच्छा आइडिया है कि वह इस वजह से पठान बना और उसका कोई धर्म नहीं है। उसके लिए उसका देश ही मायने रखता है। सिद्धार्थ आनंद फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं।
बीते महीने उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा था कि फिल्म को पूरी दुनिया में पसंद किया गया। इसके बाद वह जो भी फिल्म बनाएंगे उसके लिए आगे का सोचना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर 26 अप्रैल को रिलीज होगी।