टीएमसी सांसद नुसरत जहाँ काफी पॉपुलर मानी जाती हैं. हाल ही में मगर एक ऐसी खबर आयी जिससे उनके चाहने वाले चौं’क गए. ख़बर है कि नुसरत जहाँ ग’र्भव’ती हैं. हालांकि ग’र्भव’ती की खबरों के लेकर नुसरत का कोई बयान नहीं आया है। मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट्स चल रही हैं कि नुसरत जहाँ प्रेग्नं’ट हैं. वहीं उनके पति निखिल जैन ने इन ख़बरों पर अपनी टिपण्णी दी है.
उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है. निखिल का कहना है कि उनकी शादी टूटने की कगार पर है और दोनों छह महीने से साथ नहीं है तो बेबी उनका नहीं है। उन्होंने ये भी कहा है कि नुसरत और उनके बीच संपर्क भी नहीं है। आपको बता दें कि नुसरत जहाँ तृणमूल कांग्रेस की नेता हैं. पेशे से अभिनेत्री नुसरत जहाँ को ख़ुद ममता बनर्जी ही सियासत में लेकर आई हैं.
इसके बाद नुसरत ने भी चुनाव लड़ा और ना सिर्फ लड़ा बल्कि जीत हासिल कर संसद पहुंच गईं। नुसरत ने साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी। 2019 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में नुसरत जहां ने बताया था कि वह 12वीं पास हैं और उनके पास करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ति है। अच्छा फिल्मी और राजनीति करियर होने के बाद भी नुसरत का नाता विवादों से भी रहा।
अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन से 19 जून, 2019 को तुर्की में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की थी। इसके दो दिन बाद यानी 21 जून को दोनों ने क्रिश्चियन तरीके से भी शादी रचाई थी। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। फिर नुसरत ने 25 जून को संसद में शपथ ली थी।
खास बात रही कि नुसरत जहां मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और लाल रंग का चूड़ा पहने संसद पहुंची थीं। उन्हें देखकर लोग हैरान हो गए थे लेकिन वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सिंदूर और मंगलसूत्र की वजह से कुछ कट्टरपंथियों ने नुसरत को लेकर फतवे तक जारी कर दिए थे।