Skip to content

Viral Click

आपके पसंद की लेकिन सही ख़बरें..

Click for more

Menu
  • National
  • Religion
  • Sports
  • Viral
  • Lifestyle
  • Privacy Policy
Menu

जब सारे खुलाड़ी फोन में डूबे हुए थे उस वक़्त ये खिलाड़ी पढ़ था क़ुरान, लोगों ने कहा….

Posted on February 27, 2023 by A Azmi

इस खिलाड़ी का अंदाज ही जुदा है जरा हटकर है ना सिर्फ अपनी क्रिकेट के अंदाज और मिजाज में बल्कि इस खेल से परे की दुनिया में भी उसे बाकी खिलाड़ियों की तरह फोन की लत नहीं बल्कि वो तो अपनी ही दुनिया में मस्त रहने वाला बंदा है हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक खिलाड़ी की।

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें दरअसल PCB ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाकी खिलाड़ी जहां फोन के नशे में डूबे दिख रहे हैं, वहीं मोहम्मद रिजवान कुरान पढ़ रहे हैं मोहम्मद रिजवान का PCB के वीडियो में दिखा ये अंदाज क्रिकेट फैंस को बेहद रास आ रहा है।

यही वजह है कि ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है बता दें कि ये वीडियो दुबई का नहीं बल्कि पाकिस्तानी टीम के नेदरलैंड्स से UAE के सफर के दौरान का है।

🛫 Amsterdam to Dubai 🛬

The travel diary of the Pakistan team 🧳#AsiaCup2022 | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/GfrFKYhdbM

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 23, 2022

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तानी टीम के बड़े खिलाड़ी हैं जो ना सिर्फ विकेट के पीछे से बल्कि विकेट के आगे से भी विरोधी टीमों का गेम खराब करने में माहिर हैं मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 56 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 शतक और 13 अर्धशतक के साथ 1662 रन बनाए हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने इस वीडियो को फेसबुक और टि्वटर पर अपलोड किया इस वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं जहां एक तरफ लोग मोहम्मद रिजवान की क़ुरान पढ़ने की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शाही अफरीदी को टीम के साथ देख तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा फ्री की बिरयानी खाने चला आया।

Advertisement

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click Here

©2023 Viral Click | Design: Newspaperly WordPress Theme