इस खिलाड़ी का अंदाज ही जुदा है जरा हटकर है ना सिर्फ अपनी क्रिकेट के अंदाज और मिजाज में बल्कि इस खेल से परे की दुनिया में भी उसे बाकी खिलाड़ियों की तरह फोन की लत नहीं बल्कि वो तो अपनी ही दुनिया में मस्त रहने वाला बंदा है हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक खिलाड़ी की।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें दरअसल PCB ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाकी खिलाड़ी जहां फोन के नशे में डूबे दिख रहे हैं, वहीं मोहम्मद रिजवान कुरान पढ़ रहे हैं मोहम्मद रिजवान का PCB के वीडियो में दिखा ये अंदाज क्रिकेट फैंस को बेहद रास आ रहा है।
यही वजह है कि ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है बता दें कि ये वीडियो दुबई का नहीं बल्कि पाकिस्तानी टीम के नेदरलैंड्स से UAE के सफर के दौरान का है।
🛫 Amsterdam to Dubai 🛬
The travel diary of the Pakistan team 🧳#AsiaCup2022 | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/GfrFKYhdbM
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 23, 2022
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तानी टीम के बड़े खिलाड़ी हैं जो ना सिर्फ विकेट के पीछे से बल्कि विकेट के आगे से भी विरोधी टीमों का गेम खराब करने में माहिर हैं मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 56 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 शतक और 13 अर्धशतक के साथ 1662 रन बनाए हैं।
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने इस वीडियो को फेसबुक और टि्वटर पर अपलोड किया इस वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं जहां एक तरफ लोग मोहम्मद रिजवान की क़ुरान पढ़ने की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शाही अफरीदी को टीम के साथ देख तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा फ्री की बिरयानी खाने चला आया।