आज कल कई ऐसे बड़े बड़े अभिनेता तथा अभि नेत्री होते हैं जो पैसे के लिए कैसे भी विज्ञा पन के लिए राजी हो जाते हैं। लेकिन आज भी ऐसे कुछ सेलि ब्रिटीज है जो कुछ विज्ञा पनों को मना कर देते हैं। जो पैसे के लिए अपने फैन्स के बीच एक ग़लत मैसेज नहीं देना चाहती। आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनु सार तेलगु फिल्म की बहुच र्चित ऐक्टर्स साई ने ऐसा ही एक विज्ञा पन करने से मना कर दिया।
इस एड के लिए साई को 2 करोड फीस आफर की गई थी जिसे साईं ने ठुकरा दिया। दर असल साईं ने साफ तौर पर कहा कि वो किसी तरह के फेयर नेस क्रीम की ऐड को करना नहीं चाहती है। साईं पल्लवी ने बताया कि वो इस तरह के ऐड करने में सहज मह सूस नहीं करती हैं। इस लिए उन्होंने ये ऐड ठुकरा दिया है। इसके अलावा साईं पल्लवी ने आगे बताया कि उस विज्ञा पन नहीं कर सकती है।
क्योंकि वो एक इंडि यन है। ऐसे में विज्ञा पन लोगों के बीच गलत संदेश जाते हैं। इस लिए इस तरह के विज्ञा पन का हिस्सा वो नहीं बनना चाहती क्यों कि ये समाज में गलत संदेश देता है। बता दें कि साईं पल्लवी ने अपनी सादगी के कारण तेलगु फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने अपनी पहली फिल्म फिदा से ही लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई। साईं खुद ज्यादा मेक अप नहीं करती क्योंकि वो ज्यादा मेक अप में विश्वास नहीं रखती है।