इस समाज में बेटे ही नहीं बल्कि बेटियां भी मां-बाप का बड़ा सहारा होती है जी हां बिल्कुल आपने सही पढ़ा है आज हम एक ऐसी बेटी की बात करने जा रहे हैं जिसने अपने मां-बाप को गुरबत से निकालकर करोड़ों के महल में ले आई है आइए उनके बारे में जानते हैं।
यह मासूम खूबसूरत लड़की एक पाकिस्तानी टिक-टाकर है गांव की रहने वाली है उसका नाम अलीजा-शहर है उसे तकरीबन हर कोई ही जानता है क्योंकि यह लड़की फेसबुक यूट्यूब पर विभिन्न तरह की वीडियो बनाती है उन पर एक वक्त ऐसा था कि भाई के पास घर में सिर्फ मोबाइल था मगर उसकी हालत भी कुछ ज्यादा अच्छी ना थी।
मगर उन्हें दोस्तों ने वीडियो बनाने का मशवरा दिया कि तुम यूट्यूब पर काम क्यों नहीं करती उनका कहना था इससे पहले मैंने यूट्यूब तक का नाम ही नहीं सुना था और जब यह काम शुरू किया तो लोगों ने मुझे बहुत बुरा भला कहा जिस पर मैं परेशान हो जाती थी फिर मेरे मां-बाप ने मुझे सहारा दिया।
आज इस मुकाम पर पहुंच चुकी हूं कि अपने माता-पिता को दो करोड़ का घर बना कर दिया है आगे बढ़ने से पहले आपको बताते चलें कि ये गांव के कल्चर को प्रमोट करती हैं यानी कभी जानवरों का ख्याल रखते हुए नजर आती है तो कभी खेतों में फसलों को पानी देती हुई दिखाई देती है।
और तो और अब यह मोटरसाइकिल भी चलाने लगी है उनके पिता चौधरी मोहम्मद सईद और माता दोनों का ही यह कहना है कि जिस तरह बेटों को हम सपोर्ट करते हैं उसी तरह हमें बेटियों को भी हौसला देना चाहिए ताकि वह जिंदगी में आगे बढ़ सके।
इसके अलावा उनकी भी मां का यह भी कहना था कि इसने हमारे खातिर पार्लर में भी काम किया है और विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों के घर जाकर मेहंदी भी लगाती थी