पठान के गानों पर विवाद से लेकर ट्रेलर पर बॉयकॉट की मांग के बीच शाहरुख की फिल्म नए आयाम स्थापित करती हुई दिख रही हैं. जहां भारत में पठान की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है तो वहीं अब दुनिया भर में भी शाहरुख खान के एक्शन का जलवा देखने को मिल रहा है।
फ़िल्म देखें गए एक शख्स ने अपना अनुभव बताया है कि जब वो “पठान” का पहले दिन तीसरा शो देखने जब मैं गया तो 365 सीट का PVR फुल था सिर्फ हमारी सीट खाली थी। मैंने “कपड़ों से दर्शकों को पहचानने की कोशिश की” पर कौन हिन्दू कौन मुसलमान इसका आकलन असंभव था।
फिर भी अनुमान लगाया की मोदी जी को यदि 48% वोट मिलते हैं तो इस हिसाब से इस “ओडी” में 175 भाजपा समर्थक हो सकते हैं और कुछ नहीं तो 20-25 तो बजरंगी भी होंगे।
यद्यपि “कपड़ों से पहचान करना मुश्किल था” ₹500 का टिकट खरीद कर बैठने वाले इलीट क्लास के ही लोग दिखे। फिर भी शाहरुख खान अपनी फिल्मों में कुछ ना कुछ हरकत करते ही हैं।
यह सोच कर थोड़ा सशंकित भी था कि शाहरुख ने कहीं कुछ गडबड की और यह 175 या 20-25 बजरंगी भड़क गये तो फिल्म देखना मुश्किल ही होगा।
खैर फिल्म आगे बढ़ती रही और थिएटर में शोर चीख मचता रहा पर आदतन शाहरुख खान ने हरकत कर ही दी और फिल्म के एक इस सीन में शाहरुख खान “वालैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाह ए बरकातहू”
कहते हुए सामने आ गये। मैं हैरान था कि थिएटर में सबसे अधिक ताली शोर और चीखें इसी सीन पर मुझे सुनाईं दी।
संभवतः समाज बदल रहा है। लेखक Mohd Zahid