हमारे समाज में शादियां कम और व्यापार ज्यादा होता है मुश्किल यह है रंग शक्ल बिरादरी पैसा खानदान पहनावा और ताकत को भूल कर मोहब्बत की जा सकती है लेकिन शादी नहीं मुश्किल इश्क़ को पाने की आरजू करना आँधियों में दिया जलाने जैसा है मोहब्बत करो शर्माओ नही क्योंकि मोहब्बत करना फन है मोहब्बत ये नहीं कहती कि जब कोई पूरी तरह से तुम्हारा हो जाए तो तुम उसे अपनी जागीर समझ कर उसको जलील करके रख दो।
दुनिया की सारी चीजें ठोकर लगने से टूट जाती है मगर सिर्फ इंसान ही ऐसी चीज है जो ठोकर लगने के बाद बनता है। ज़हनी सुकून को तबाह करने वाले चीजों से किनारा कर लेना ही अकलमंदी है जिस खास के लिए आप खास नहीं उसे आम कर दीजिए जिस औरत में ये दो निशानियां हैं तो समझ लेना कि बेवफा, और धोखेबाज, है।
पहली निशानी यह है कि उसे मोहब्बत की नहीं बल्कि पैसों की लालच होगी, दूसरी निशानी यह है की वह आपको वक्त बहुत कम वक़्त देगी और आप के वक्त ना देने पर कभी नाराज नहीं होगी।
अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में तब्दील कर देना यकीन करें दोनों रिश्तों को आग लग जाएगी। खुद को कितना सुकून देने वाला एहसास है कोई इस दुनिया में ऐसा भी है जो अपनी तन्हाई में आपको सोचता है आपकी फिक्र करता है आपकी याद उसके होठों पर एक मीठी सी मुस्कान बिखेर देती है।
दिल में जो लोग हैं एक तरतीब में सबसे पहले सबसे आखिर में भुलाने के लिए रखे हैं । हम खुद को जन्नत का ठेकेदार समझते हैं और दूसरे को दोज़ख का ईधन हालांकि मामला इसके उल्टा भी हो सकता है। मर्द और औरत में मोहब्बत सिर्फ दलाली का काम करती है ।
मर्द को अगर जिस्म की हवस हो तो मोहब्बत करके जिस्म की हवस पूरी करता है, और अगर औरत को पैसे की जरूरत हो तो वो मोहब्बत के जरिए सौदेबाजी करती है। गुलाब लम्हों के मखमल पर खेलते बचपन पलट कर आ, तुझसे शरारते मांगू।