मुंबई: शाहरुख़ ख़ान(Shah Rukh Khan) की फ़िल्म पठान (Pathaan Collection Day 19) बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मज़बूत बनी हुई है. धुआंधार ओपनिंग के साथ शुरू हुई ये फ़िल्म लगातार टिकट खिड़की पर मज़बूत बनी हुई है. 25 फ़रवरी को रिलीज़ हुई फ़िल्म अभी भी अच्छी ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही है।
शाहरुख़, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की अदाकारी वाली ये फ़िल्म कई बड़े रिकॉर्ड धाराशायी कर चुकी है. फिल्म रिलीज़ हुए 19 दिन हो चुके हैं लेकिन फ़िल्म को लेकर क्रेज़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 19वें दिन फ़िल्म ने 13 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन भारत में किया है।
19वें दिन फ़िल्म (Pathaan Collection Day 19
) ने जो कमाई की उसके बाद ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही फ़िल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ़ हिन्दी वर्शन से 500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. अब तक फ़िल्म 490 करोड़ रुपए नेट हिन्दी वर्शन से कमा चुकी है.
कुल कमाई की बात करें तो भारत में फिल्म की 585 करोड़ रुपए ग्रॉस कमाई हो चुकी है. पठान फिल्म ने पिछले तीन हफ़्तों में हर फिल्म को पीछे छोड़ दिया. हालाँकि कोई बड़ी फिल्म इस बीच रिलीज़ भी नहीं हुई थी. ।
शहज़ादा 10 फ़रवरी को रिलीज़ होनी थी लेकिन पठान की ज़बरदस्त कामयाबी को देखकर फिल्म को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया. इस हफ्ते ये फिल्म रिलीज़ होनी है. ऐसे में पठान को सीधा मुक़ाबला इस फिल्म से करना पड़ सकता है.
आपको बता दें कि पठान को शानदार शुरुआत मिली थी. भारत से फ़िल्म ने पहले हफ्ते में 364 करोड़ की कमाई की थी, इसमें से 351 करोड़ रुपए हिन्दी वर्शन से कमाए गए हैं. दूसरे हफ़्ते में फ़िल्म ने 94 करोड़ 75 लाख कमाए, इसमें से 91 करोड़ पचास लाख हिन्दी वर्शन से ही आये।
तीसरे हफ्ते अभी जारी है. तीसरे हफ्ते में फ़िल्म ने शुक्रवार को क़रीब 6 करोड़ रुपए कमाए जबकि शनिवार को 10 करोड़ 75 लाख रुपए. घरेलु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म (Pathan Collection Day 18) ने नेट 458 करोड़ सिर्फ़ हिन्दी वर्शन से कमाए हैं ।
जबकि 16 करोड़ 40 लाख की कमाई अन्य भारतीय भाषाओं के वर्शन से हुई है. फिल्म की कमाई जारी है और जिस तरह से कोई फिल्म इसके आगे नहीं टिक पा रही है. अगले हफ्ते रिलीज़ होने वाली कार्तिक आर्यन की शहज़ादा पर सबकी नज़र है.