पठान’ 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी. तब से अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. ‘पठान’ का रौला जारी है. अब देशभर के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में ‘पठान’ के शोज़ बढ़ाए जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान स्टारर फिल्म के शो पब्लिक डिमांड पर बढ़ाए गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक देशभर के सिनेमाघरों में इस वीकेंड ‘पठान’ के शोज़ बढ़ाए गए हैं. फिल्म के मेकर्स ने वीकेंड पर ‘पठान’ के शो की टिकट के दाम भी कम करने का फैसला किया था. इसका नतीजा फुटफॉल में भी दिखा. ज्यादा लोग वीकेंड पर मूवी देखने थिएटर्स पहुंचे।
फिल्म ने 24वें दिन शुक्रवार को लगभग 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यश राज फिल्म्स की तरफ से बताया गया था कि शुक्रवार, 17 फरवरी के दिन मूवी की टिकट के दाम 110 रुपये कर दिए गए थे.
वहीं शनिवार और रविवार (यानी आज) के दिन मूवी का टिकट देशभर में 200 रुपये में मिलेगा. ये सब पब्लिक डिमांड पर किया गया है. इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म इस वीकेंड ठीक-ठाक कमाई कर लेगी.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. यही नहीं ये फिल्म यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो गई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 988 करोड़ रुपये हो गया है. कमाई के मामले में ‘पठान’ का जलवा जारी है इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने शनिवार, 18 फरवरी के दिन 3.5 करोड़ रुपये छापे।
वहीं इस शुक्रवार को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की ‘शहज़ादा’ ने दो दिन में केवल 12 करोड़ कमाए हैं सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी हैं.
ये फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की नवीनतम कड़ी भी है जिसमें सलमान खान को टाइगर के रूप में और ऋतिक रोशन को युद्ध में कबीर के रूप में दिखाया गया है.
‘पठान’ को इंडिया समेत दुनिया के 100 देशों में रिलीज़ किया गया था. ‘पठान’ सबसे ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली हिंदी फिल्म है. देशभर में इसे टोटल 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया. इंडिया से बाहर फिल्म का स्क्रीन काउंट 2500 है।
टोटल 8000 स्क्रीन्स. अचानक से फिल्म की डिमांड इतनी बढ़ गई कि YRF को देशभर में 300 शोज़ बढ़ाने पड़े. इससे पहले सबसे ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड ‘ब्रह्मास्त्र’ के नाम था, जिसे 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था.
अगर देश की सभी फिल्म इंडस्ट्रीज़ को मिला लें, तब भी ‘पठान’ टॉप पर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड KGF 2 के नाम था, जिसे 7000 स्क्रीन्स मिले थे. रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 (टू पॉइंट ओ) को 6900 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था.