पठान’ की धाकड़ ओपनिंग का सिलसिला चलता रहे, इसके लिए फिल्म के मेकर्स कई तरह की स्ट्रैटजी अपना रहे हैं. इसी का एक हिस्सा #AskSRK भी है. ट्विटर पर होता है. साक्षात शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने अकाउंट से जनता के पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं।
#AskSRK का ये सेशन शाहरुख पहले लंबे अंतराल पर रखते थे. लेकिन पठान की रिलीज से पहले और बाद में ये सिलसिला तेज हो गया पिछली बार #AsKSRK 28 जनवरी को हुआ था।
शाहरुख एक बार फिर लोगों से बातचीत करने के लिए अपने #AsKSRK सेशन के साथ लौटे हैं. 4 फरवरी को एक ट्वीट कर शाहरुख खान ने लिखा, “वीकेन्ड आ गया है. मैं काम पर रहूंगा, लेकिन देर से जाना है. तो सोचा कुछ सवाल ले लूं।
अगर आपका कोई सवाल है तो पूछिए. और हां, आज कोई भी शादी का प्रस्ताव नहीं रखेगा, मुझे जुकाम है… हा हा.” इस ट्वीट के साथ शाहरुख ने अपनी बातचीत शुरू की. आइये, आपको बताते हैं शाहरुख ने इस शनिवार क्या मज़ाक किया।
कैसे पूरी मौज के साथ लोगों को जवाब दिए इज़हार नाम के ट्विटर यूज़र ने शाहरुख खान से सलमान की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पर नटखट सवाल पूछ डाला।
इज़हार ने #AsKSRK में शाहरुख से पूछा कि सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाएगी? इसपर शाहरुख का प्यारा रिप्लाई आया. शाहरुख ने लिखा,“भाई की पिक्चर है, देखना तो लाज़मी है.”
एक भाई साहब ने शाहरुख से फिल्म में किसी पिता के रोल में होने की बता पूछ ली. शख्स ने पूछा कि आप किसी फिल्म में हीरो या हीरोइन के पिता का रोल कब करेंगे. इस पर शाहरुख ने सटीक जवाब दे डाला. शाहरुख ने कहा, “तुम बाप बनो. मैं हीरो ही ठीक हूं.”
Tum baap bano…main hero hi theek hoon. https://t.co/E7UfidumyN
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
एक सज्जन ने शाहरुख से ‘पठान’ के कलेक्शन पर सवाल पूछ लिया. राज नाम के यूज़र ने पूछा कि ‘पठान’ का रियल कलेक्शन कितना है? शाहरुख ने इस पर बेबाक जवाब दिया.
शाहरुख ने लिखा,“5000 करोड़ रुपये प्यार. 3000 करोड़ रुपये सराहना. 3250 करोड़ रुपये झप्पी. 2 बिलियन लोगों की मुस्कान. ये सब जारी है. तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है?”