Skip to content

Viral Click

आपके पसंद की लेकिन सही ख़बरें..

Click for more

Menu
  • National
  • Religion
  • Sports
  • Viral
  • Lifestyle
  • Privacy Policy
Menu

यूपी..इस शहर में पवित्र कुरान जलाने के बाद विरोध करने वालों पर कार्यवाही कुल 300 लोगो के…

Posted on November 6, 2022 by News Desk

शाजहांपुर में कुरान जलाए जाने के बाद हुवे प्रद,र्शन पर अब पुलिस ने बड़ा ए,क्शन लिया है,और लगभग 300 लोगो के खिलाफ़ मामला दर्ज कर कानूनी का,र्यवाही शुरु कर दी है,इन में 18 लोगो को नामजद किया गया है जिनके खिलाफ धारा 147 (ब,ल,वा करने) धारा 186 (लोक सेवक कार्य में बा,धा डालना) और धारा 341 (किसी को गलत तरीके से रोकना) के तहत आ,रोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया है।

गौर तलब रहे कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने शनिवार को बताया कि शाहजहांपुर में फखरे आलम मस्जिद में बुधवार शाम को जब मौलवी साहब नमाज़ पढ़ाने पहुंचे तो उन्होंने पवित्र ग्रंथ कुरान को ज,ला हुआ पाया, उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठे हो गए और उन्होंने प्रद,र्शन शुरू कर दिया, अधीक्षक के मुताबिक पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां एक धर्म के लोगों द्वारा ना,रेबा,जी शुरू कर दी तथा बैनर पोस्टरों को फा,ड़ कर आ,ग ल,गा दी गई, उन्होंने दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि घटना के बाद उ,पद्रवी बढ़ते चले गए और उन्होंने सड़क जा,म कर दी जिसके चलते दुकानदार दुकानें बंद करके चले गए तथा लोगों ने घरों के दरवाजे बं,द कर लिए एवं अपने ब,चाव में इधर-उधर भा,गने लगे, इससे सरकारी कार्य में बा,धा उत्पन्न हो गई।

आनंद ने बताया कि मामले की प्राथमिकी कोतवाली अंतर्गत बेरी चौकी प्रभारी प्रांजल सिंह यादव की ओर से शनिवार को सिकंदर,परवेज, इरशाद, कीचड़, दानिश, समेत 18 लोगों को नामजद करते हुए 300 अज्ञात उ,पद्रवियों पर दर्ज कराई गयी है,आनंद ने बताया कि कुरान में आग लगाये जाने की घटना के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के वीडियो को खंगाला गया तो अगले ही दिन आरोपी ताज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक वीडियो सार्वजनिक हुआ, जिसमें कुरान में आ,ग लगाने वाला आरोपी ताज मोहम्मद यह कहते सुना जा रहा है कि “हम खाली घूमते हैं, इसलिए दिमाग पागल हो गया,घरवालों से कहा कि हमारी शादी करा दो परंतु घर वालों ने शादी नहीं कराई।” कुरान में आ,ग लगाने पर आरोपी वीडियो में यह कहता हुआ नजर आता है कि “आ,ग हमने नहीं लगाई, न हम गए थे, हमारे अंदर से एक आ,त्मा निकल कर गई थी और आ,ग उसने ही लगाई है।

एसपी आनंद ने शुक्रवार को बताया था कि जुमे की नमाज के लिए थाना क्षेत्र की मस्जिदों में पर्याप्त पु,लिस बल तैनात किया गया और शांति पूर्वक नमाज अदा की गई है, शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के नेता राजेश अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर घटना को लेकर शांति भं,ग करने की कोशिश करने वाले उ,पद्रवियों के खिलाफ गैं,गस्टर एक्ट एवं राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी।

Advertisement

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click Here

©2023 Viral Click | Design: Newspaperly WordPress Theme