दुनिया भर में लाखों करोड़ों की तादाद में ऐसे लोग हैं जिन्हें घूमना बहुत पसंद हैं. गर्मी में तो ये संख्या और भी ज्यादा हो जाती है जब लोग ठंडे इलाकों में घूमना पसंद करते हैं. राफ्टिंग करते हैं, नदी-झीलों के किनारे बैठकर खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाते हैं. मगर कभी-कभी ऐसे आनंद के बीच ऐसा कुछ होता है कि सारा वंडर किसी मुसीबत की तरह लगता है.
अभी कुछ ऐसी ही घटना से जुड़ा फनी वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है और इसमें देखा जा सकता है कि वो तेज बहाव वाली नदी के किनारे बैठी है.
लड़की पानी के साथ खेल रही है. तभी गर्मी से राहत पाने के लिए वो ठंडे से पानी से अपना मुंह धोने लगी. उसने दो-चार बार अपने हाथ पानी में गीले किए और फिर अपने चेहरे को ठंडा करने लगी.
मगर इसी बीच बेचारी एक गलती से अपना तगड़ा नुकसान करवा बैठी. दरअसल लड़की जिस समय अपने हाथ पानी में गीले कर रही थी तभी उसके ऊपर की जेब में रखा कीमती स्मार्ट फोन में पानी जा गिरा.
डिवाइस के पानी में गिरते ही लड़की की आंखें फटी की फटी रह गईं. वो तेज-तेज चिल्लाते हुए कहती है कि उसका मोबाइल नीचे गिर गया.
मगर गहरी नदी से उसका मोबाइल निकालकर लाना बड़ा मुश्किल काम था. बरहाल लड़की को मुंह लटकाकर वहां से जाना पड़ा.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की तेज बहाव वाली नदी किनारे स्टाइल में मुंह धोने लगी और उसे यही हरकत भारी पड़ गई.
लड़की का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा गया है. इसे इंस्टाग्राम पर sakhtlogg हैंडल से भी साझा किया गया है.
वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, ‘अभी तो यहीं रखा था, कहां चला गया.’ एक यूजर ने लिखा, ‘बेचारी का तगड़ा नुकसान हो गया.’ एक कमेंट में लिखा गया, ‘वाह! क्या बात है.’