दोस्तों क्रिकेट जगत हो या फिर फिल्म जगत हो इन दोनों जगहों की खबर सोशल मीडिया पर हर वक़्त छायी रहती है क्रिकेट जगत में भी एक से बढ़कर एक धुरंधर है तो वही दूसरी तरफ फिल्म जगत में भी एक से बढ़कर एक है लेकिन युवाओ का सपना होता है इन दोनों जगह जाकर अपने करियर को एक बेहतरीन दिशा दे सके लेकिन फिल्म जगत से ज़्यादा लोग क्रिकेट जगत में जाना पसंद करते है दोनों जगह पर इज़्ज़त ,शोहरत और पैसा है लेकिन आज हम आपको फिल्म जगत नहीं बल्कि क्रिकेट जगत की बात बताने जा रहे है.
हर भारतीय क्रिकेटर का सपना टीम इंडिया से खलेने का होता है जो भी इंसान अपने करियर की शुरुवात क्रिकेट जगत में करना चाहता है उसको बहुत है ही ज़्यादा सब्र से काम लेना पड़ता है क्योँकि ये एक ऐसी जगह है जहा पर किसी भी खिलाडी को सफलत एकदम से मिलना मुश्किल होता है क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाडी आये जिन्होंने इस जगत में पैर तो रख्खा और अपनी मेहनत के बाद अपनी नेशनल टीम की तरफ से खेला .वही कुछ खिलाडी ऐसे भी आये जो क्रिकेट जगत में अपने पैर तो रख्ख लेकिन सफलता न मिलने के कारन अपना पेशा बदलने का निर्दय ले लिया .
जबकि इन खिलाड़ियों की किस्मत बहुत सही थी जिनको अपना पेशा बदलने के बाद वो नाम ,रुतबा और शोहरत मिली जिसकी उनकी चाहत थी आइये जानते है उन खिलाड़ियों के बारे में जो क्रिकेट जगत छोड़ने के बाद काफी ज़्यादा मशहूर हुए .
बिहार की राजनीती के सबसे फेमस राजनेता लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव इन्होने भी अपने करियर की शुरुवात क्रिकेट से की थी लेकिन ज़्यादा सफलता न मिल पाने की वजह से उनको क्रिकेट जगत छोड़ना पड़ा अंडर -19 में विराट कोहली के साथ थे सन 2009 में वो दिल्ली दरदेविल्स की टीम में भी थे लेकिन उनको एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया .
आकाश चोपड़ा जो कमेंटटर बन चुके है उन्हें भी ज़्यादा खेलने का मौका नहीं मिला आकाश चोपड़ा का जन्म आगरा में हुआ था ये वीरेंदर सहवाग के साथी थे 2008 में बल्ले से प्रदर्शन न कर पाने की वजह से उनको लगा की क्रिकेट उनके बस की बात नहीं इसलिए उन्होंने उसी साल तीनो फॉर्मेट से अलविदा ले लिया
हार्दिक संधू जो अपने पंजाबी गाने के लिए मशहूर है इन्होने ने भी अपने करियर की शुरुवात क्रिकेट से की थी ये एक तेज़ गेंदबाज़ हुआ करते थे लेकिन 2007 में उन्हें चोटिल होने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा