दोस्तों सोशल मीडिया पर साउथ अभिनेत्री सामंथा ओर नागाचैतन्य की कहानी कफी समय से चल रही है ओर इन दोनों की कहानी लगभग सभी लोग ही जानते होंगे अभी हाल ही में सामंथा टीवी के मशहूर शो “काफी विथ कारन ” में अक्षय कुमार के साथ दिखाई दी है जहाँ पर उन्होंने अपने और नागा के बीच हुए मामले के बारे में खुलकर बात की है आइये जानते ही उन्होंहे शो में क्या कहा है ?
भारतीय फिल्मों के मशहूर निर्देशक करण जौहर के शो कॉफी विद करण का सातवां सीजन काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है वहीं इसकी शुरुआत से ही इसमें सितारे अपने खुलासे कर रहे हैं और ऐसे में इस सीजन के तीसरे एपिसोड में सामंथा रुथ प्रभु और अक्षय कुमार भी दिखाई दिए थे!
ऐसे में अक्षय कुमार ने भी इस शो में कई प्रकार की बातचीत की थी तो वही सामंथा रुथ प्रभु ने भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में काफी खुलासे किए थे इस दौरान अभिनेत्री ने अपने पहले पति नागाचैतन्य के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बातचीत की है तो आइए जानते हैं
करण ने सामंथा से उनके पूर्व पति नागा चैतन्य को लेकर सवाल पूछा। अभिनेत्री ने बताया कि उनके रिश्ते काफी खराब हो चुके थे। ऐसी स्थिति नहीं थी कि वो आपसी सहमति से एक साथ रह सकें।
बीते साल ही सामंथा और नागा अलग हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद सामंथा को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।
ट्रोलिंग को लेकर सामंथा ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी के उस फैसले को फैन्स के साथ शेयर करने का फैसला किया था। जब उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया तो वह इसकी शिकायत नहीं कर सकतीं।
वह आगे कहती हैं, ‘मैं असल में इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकती क्योंकि मैंने वह रास्ता चुना था। मैंने ट्रांसपेरेंट होना चुना और मैंने अपनी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ खुलासा किया।
जब हम अलग हुए तो मैं इसके बारे में बहुत परेशान नहीं हो सकती थी। फैन्स लंबे समय से मेरी जिंदगी से जुड़े हुए थे और उन्हें जवाब देना मेरी जिम्मेदारी थी।’
उनकी अभी की जिंदगी के बारे में सवाल पूछे जाने पर सामंथा ने बताया, ‘यह कठिन है लेकिन अब ठीक है। मैं पहले से ज्यादा मजबूत हुई हूं।’ करण आगे पूछते हैं, क्या उनके बीच कोई कड़वाहट है।
सामंथा ने कहा, ‘यह ऐसी स्थिति है कि अगर आप हमें एक कमरे में बंद कर दें तो आपको धारदार चीजें छुपानी पड़ेंगी। हां अभी ऐसा ही है।’ एक्ट्रेस ने आगे जोड़ा कि ‘अभी स्थिति ऐसी नहीं है कि आम सहमति बन सके लेकिन भविष्य में हो सकता है।’
