इस्लाम में औरतों को पर्दा करने के लिए कहा गया है जिसका हुक्म कुरान करीम में दिया गया है यह हुक्म सिर्फ औरतों के लिए ही नहीं बल्कि मर्दों के लिए भी है जैसा कि कुरान पाक में लिखा है कुरान की इस आयत के जरिए अल्लाह ने मुसलमान मर्दों को ये हुक्म दे रहा है कि वो अपनी नजरें नीची रखें और अपनी शर्मगाह की हिफाजत करें कि कि इसी में उसकी भलाई है।
बहुत से ऐसे मुसलमान मर्द और औरतें हैं जो पर्दा का बहुत ही ख्याल करते हैं ऐसे ही सोशल मीडिया में एक वीडियो इंडोनेशिया की वायरल हो रही है। इंडोनेशिया में इनामी मुकाबला रखा गया जिसमें शर्त थी जो भी इसमें हिस्सा लेगा वो अपना चेहरा नही छुपायेगा।
एक मुस्लिम लड़की जिसने नकाब लगाया हुआ था वह भी इसमें हिस्सा लेने गई जैसे ही वो स्टेज पर आई वह पूरे नकाब में थी लड़की से कहा गया अगर आपको इसमें हिस्सा लेना है तो आप को नक़ाब को हटाना पड़ेगा लड़की ने कहा मैं माइक नकाब के अंदर से इस्तेमाल कर सकती हूं क्या फिर भी मुझे इजाजत नहीं है।
जिम्मेदारों ने कहा कंडीडेट के लिए शर्त है वो नक़ाब हटा कर ही इसमें हिस्सा ले सकती है लड़की ने कहा फिर मैं माफी चाहूंगी मैं नक़ाब नही हटा सकती और वो नीचे उतर गई ।यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई पूरी इंडोनेशिया में हड़कंप मच गया ।
इस मुकाबले में जो भी कैंडिडेट जीतता उसको इंडोनेशियन 30 मिलीयन रुपये इनाम मिलते इस लड़की ने उस रुपए की परवाह न करते हुए मुकाबले से हट गई लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुई पूरे देश में उसकी तारीफ होने लगी उसको हौसला अफजाई के लिए फोन जाने लगे और लोगों ने उसके इस कदम की तारीफ करते हुए इनाम भी देने लगे ।
उसको इतना इनाम मिला जितना जितना प्रोग्राम में जीतने वाले को मिलता उस से कई गुना ज़्यादा मिला मामले को बढ़ता देख प्रोग्राम करने वाले ने भी इस लड़की से माफी मांग ली और इस शर्त को हटा दिया जिसमें नक़ाब हटाना लाज़िम था ।
इसी लिए कहते हैं शरीयत पर अमल करने से वक्ती तौर पर परेशानी तो हो सकती है लेकिन नाकामी नहीं अल्लाह इज्जत भी देता है और मोहब्बत भी लोगों के दिलों में डाल देता है।