कभी अचानक शादी तो कभी सुहागरात की सेज… स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सपा के यूथ लीडर फहाद अहमद (Fahad Ahmad) से शादी करने के बाद से लगातार स्वरा से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया का हिस्सा बनी हुई हैं. इस कड़ी में इन दिनों स्वरा की दोबारा शादी की चर्चा जोर शोर से चल रही है. कोर्ट मैरिज करने के बाद अब स्वरा फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बॉयफ्रेंड फहद अहमद संग 16 फरवरी को कोर्ट मैरिज करके फैंस को चौंका दिया था. वहीं सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थीं. लेकिन अब खबर है कि स्वरा भास्कर और फहद अहमद होली के बाद हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करने वाले हैं।
इतना ही नहीं इस शादी का कार्ड भी सामने आ गया है, जो स्वरा भास्कर की कोर्ट में शादी की ही तरह खास है. इसके साथ एक स्पेशल मैसेज भी लिखा गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है खबरों के मुताबिक, स्वरा और फहद की शादी की रस्में अगले हफ्ते दिल्ली में रस्में शुरू होंगी।
वहीं परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में दो दिन का कार्यक्रम 15-16 मार्च को होगा वहीं पारंपरिक अंदाज में शादी स्वरा के नाना-नानी के घर होगी, जो कि बेहद खास होने वाला है. इतना ही नहीं ई टाइम्स के मुताबिक, होली के बाद 11 मार्च को उनकी प्री-वेडिंग रस्में शुरू हो जाएंगी।
शादी की डेट के अलावा वेडिंग कार्ड भी सामने आ गया है, जिसमें कपल के साथ उनकी बिल्ली को खिड़की से धर्मनिरपेक्षता पर नारा लगाते हुए लोगों को देखा जा सकता है. वहीं एक हिस्से में शाहरुख खान की डीडीएलजे का थियेटर चलता हुआ दिख रहा है।