दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है की स्वरा और फहद की शादी का मसला आज कल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जब से स्वरा ने अपनी शादी के बारे में सोशल मीडिया पर बताया है तब से ही यूजर लगातार कमेंट कर रहे है इसी बीच बरेली के मौलाना का बयां वायरल हो रहा है। आइये आगे बताते है आपको.
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी रचा ली है. स्वरा ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी थी. इस खबर के सामने आने के बाद से ही कई तरह के कमेंट आ रहे हैं.
अब बरेली के मौलाना ने स्वरा की शादी को लेकर कहा है कि ये शादी जायज नहीं है. स्वरा पहले इस्लाम कबूल करें, इसके बाद ही उनका निकाह जायज माना जाएगा.
बरेली दरगाह आला हजरत के प्रचारक मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि शरीयत इस्लामिया का सीधा-सीधा नजरिया है और हुकुम है कि अगर लड़की गैर मुस्लिम है और उसने इस्लाम मजहब कबूल नहीं किया .
और लड़का यदि मुसलमान है और लड़की उससे शादी करना चाहती है तो यह कुरान और हदीस की रोशनी में जायज नहीं है.मौलाना ने कहा कि जरूरी यह है कि लड़की हो या लड़का, पहले वह इस्लाम मजहब कबूल करे. इस्लाम कबूल करने के बाद लड़के से निकाह होगा तो वह निकाह जायज माना जाए.
उन्होंने कहा कि मुझसे जो सवाल किया गया है कि फहद अहमद ने स्वरा भास्कर से निकाह किया है, लेकिन स्वरा ने इस्लाम मजहब कबूल नहीं किया. अब ऐसी कंडीशन में में दोनों की शादी शरीयत और इस्लाम की रोशनी में जायज नहीं है.
जरूरी यह है कि पहले इस्लाम कबूल करें, उसके बाद में जो इस्लामी रस्मो रिवाज हैं, उनके मुताबिक निकाह हो, तब यह निकाह जायज माना जाएगा, वरना यह जायज नहीं है
स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो और शेयर की थी, जिसमें उनके हाथों में रची मेहंदी नजर आ रही थी. साथ ही स्वरा ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया थी,…जिसमें बताया गया था कि उनकी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वरा भास्कर और फहद अहमद की लव स्टोरी की शुरुआत प्रोटेस्ट से हुई. इसका जिक्र करते हुए स्वरा ने वीडियो में यह भी बताया है कि दोनों की पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी.
इसके बाद फहद ने अपनी बहन की शादी मे.स्वरा को इनवाइट किया था, जिसका जवाब देते हुए स्वरा ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं मजबूर हूं. शूटिंग से निकल नहीं पाऊंगी, इस बार माफ करना दोस्त कसम है, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी.
स्वरा ने वीडियो में बताया है कि दोनों के बीच साल 2019 दिसंबर में प्रोटेस्ट के दौरान जान-पहचान हुई. फिर दोस्ती और बाद में यही दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई.
दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ने लगीं और बात शादी तक आ पहुंची. वीडियो के कैप्शन में स्वरा भास्कर ने अपने दिल की बात लिखी.
स्वरा ने लिखा, ‘कई बार आप दूर देखते हो और बड़ी चीजों पर फोकस करते हो, जो शायद आपके एकदम नजदीक होती हैं और यह आपके पास हैं. इसके बारे में आपको अंदाजा ही नहीं होता है.
हम प्यार ढूंढ़ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और उसके बाद हम दोनों एक-दूसरे से मिले. फहद जिरार अहमद, तुम मेरे दिल में हो. दिल में उथल-पुथल है, पर यह सिर्फ तुम्हारा है.’
