नमाज इस्लाम का अहम तरीन रुकन है और अजान अल्लाह की बड़ाई अजमत और किबिरयाई और अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की रिसालत और इंसान की कामयाबी की मुकम्मल दावत का ऐलान है अजान इस्लाम में नमाज के लिए पुकार को कहते हैं।
लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि इस्लाम के मानने वाले मुसलमान अजान की आवाज सुनने के बावजूद अपने काम में मशरूफ रहते हैं लेकिन बहुत ऐसे लोग भी हैं जो अपना काम छोड़कर उसी वक्त मस्जिद की तरफ चले जाते हैं और नमाज पढ़ने की तैयारी करने लगते हैं।
मजहबी इस्लाम के तमाम कानून में एक कानून नमाज पढ़ना है नमाज़ के ज़रिए परवरदिगार की रज़ा और उसकी ख़ुशनूदी हासिल करने का रास्ता है नमाज हिदायत है और नूर है नमाज रोजी में बरकत और बदन की राहत है सुबह के लिए जो नमाज के लिए मस्जिद जाता है उसके हाथ में इस्लाम का झंडा होता है।
सऊदी अरब में नमाज पढ़ने की एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है सच्चाई तो यह है नमाज की अहमियत वही जानता है जो एक सच्चा पक्का मुसलमान है क्योंकि नमाज इस्लाम में सर की हैसियत रखता है।
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में सऊदी अरब में काम करने वाले एक पठान ट्रक ड्राइवर ने जैसे ही अजान की आवाज सुनी तो उसने अजान की आवाज सुनते ही ट्रक को खड़ा कर दिया और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया।
वायरल वीडियो में सब देखा जा सकता है कैसे ट्रक सड़क पर खड़ा है और ट्रक ड्राइवर रास्ते ही में नमाज पढ़ रहा है सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और नमाज के लिए जरूरी काम को छोड़ने पर उसकी तारीफ कर रहे है ।
लेकिन एक बात जरूर ध्यान देनी चाहिए इस्लाम में ऐसी किसी भी जगह इबादत करने से मना फरमाया गया है जहां नमाज पढ़ने से चलने फिरने वालों को तकलीफ हो सकती है क्योंकि इस्लाम एक मुकम्मल मजहब है लोगों के लिए रहमत है।