32 वर्षीय मोहम्मद शमी रेड बॉल क्रिकेट में बेहद खतरनाक हो जाते हैं। यह गेंदबाज़ अपनी रफ्तार और स्विंग से कहर बरपाता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में भी शमी ने ऐसा ही करके खूब सुर्खियां लूटी हैं। शमी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को क्लीन बोल्ड किया जिसके दौरान स्टंप हवा में चक्कर लगाता कैमरे में कैद हुआ।
अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शमी ने 71वें ओवर में पीटर हैंड्सकॉम्ब को अपनी बुलेट गेंद से चकित करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह गेंद शमी ने ऑफ स्टंप पर 135.8 kph की स्पीड से डिलीवर की थी। हैंड्सकॉम्ब 17 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
वह शमी की इस गेंद को डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन आग उगलती यह गेंद, वह मिस जज कर बैठे जिसके बाद बॉल और स्टंप का मिलन हुआ और फिर स्टंप हवा में गोल-गोल घुमता नज़र आया बता दें कि पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट करने से पहले शमी ने मार्नस लाबुशेन का भी डंडा गिराकर भारतीय टीम को सफलता दिलाई थी।
शमी ने मार्नस को भी पीटर की तरफ क्लीन बोल्ड किया था जिसके कारण वर्ल्ड का बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज़ सिर्फ 3 रन ही बना सका था। शमी ने इस सीरीज में अपनी गेंदबाज़ी से सभी को काफी प्रभावित किया है। वह एक तेज गेंदबाज़ के तौर पर BGT 2023 के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं।
इस मुकाबले की बात करें तो अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। यह पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी नज़र आई है। ऑस्ट्रेलिया के 480 के जवाब में भारत ने 66 रन बना लिए बगैर किसी नुकसान के ।