भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के बीच नागपुर में नौ फरवरी को टेस्ट मैच शुरू होना है लेकिन इस बीच होटल में एंट्री करते वक़्त कुछ खिलाड़ियों के तिलक करवाने से इनकार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर विवाद का विषय बन गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ खिलाड़ी तिलक लगाने से इनकार करते नज़र आ रहे हैं इस वीडियो के आधार पर कुछ लोग तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को तिलक लगाने से इनकार करने पर निशाना बना रहे हैं।
लेकिन कुछ लोगों ने उमरान और सिराज की आलोचना का जवाब दिया है उनका कहना है कि विक्रम राठौर जैसे कोचिंग स्टाफ़ के सदस्यों ने भी तिलक लगवाने से इनकार कर दिया. फिर उमरान और सिराज को क्यों निशाना बना रहे हैं।
इन लोगों ने विक्रम राठौर और हरिप्रसाद मोहन के भी तिलक लगाने से इनकार करने की घटना का उदाहरण देते हुए सिराज और मलिक का समर्थन किया है यह वीडियो कब और कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो ये न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेली गई सिरीज़ के समय का है या फिर श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली गई सिरीज़ के समय का है।
सुदर्शन न्यूज़ के मालिक और एडिटर इन चीफ ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए उमरान और सिराज को निशाना बनाया है उन्होंने लिखा है, ”मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने स्वागत में माथे पर टीका नहीं लगवाया।
वह पाकिस्तान नहीं हिंदुस्थानी टीम के खिलाड़ी हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने के बाद भी वह अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं.योगी देवनाथ नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, ” मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक टीका नहीं लगवाते हैं।
पंचर छाप किसे बोल रहा है? @beingarun28 तेरी खुद की क्या औकात है? भाजपा ने तुझे फ्रिंज एलिमेंट बताते हुए लात मारकर बाहर कर दिया। अब रहा सवाल "तिलक" लगाने का तो सुन यह स्वेच्छा पर निर्भर करता है! कोई ज़बरदस्ती नहीं है। यदि ज़बरदस्ती की तो उसके लिए भी क़ानून है, वह अपना काम करेगा। https://t.co/OMXHNbtdaT
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) February 4, 2023
क्योंकि वे उस स्तर पर पहुंचने के बाद भी अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं जिया अग्रवाल ने लिखा, ”होटल में स्वागत किए जाते वक्त उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने तिलक लगाने से इनकार क्यों किया. जवाब सीधा है. वे मुस्लिम हैं. वे भारतीर रीति-रिवाजों में विश्वास नहीं करते.