भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे कुछ ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में 200 का आंकड़ा पार किया है और अब युवा शीर्ष क्रम बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने इस स्पेशल क्लब में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 208 रन की धमाकेदार पारी खेलकर गिल वनडे क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
23 साल के गिल ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 149 गेंदो पर 19 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 208 रन जड़े और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
गौरतलब है कि गिल से पहले ये रिकॉर्ड भारत के एक और प्रतिभाशाली बल्लेबाज इशान किशन के नाम था. 24 साल के किशन ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे में करियर का पहला दोहरा शतक बनाया था.
भारत के किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने देश के तीसरे वनडे मैच के दौरान सबसे तेज दोहरा शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की थी. किशन ने मात्र 126 गेंदो पर 200 का आंकड़ा पार किया था और वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने थे.
सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा और इशान किशन के बाद भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने गिल ने 145 गेंदो पर ये कीर्तिमान हासिल किया. 48 ओवर तक 182 रन बना चुके गिल ने अगले ओवर में लोकी फर्ग्यूसन के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर दोहरा शतक पूरा किया.