बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ ख़ा’न की इन दिनों फ़िल्में हिट नहीं हो पा रही हैं. शाहरुख़ ने इसको लेकर कई तरह की कोशिशें की हैं लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं रहे हैं. तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करने के बाद भी शाहरुख़ को किसी क़िस्म की बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हुई है. अब ख़बर है कि शाहरुख़ लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने की वजह से अब फ़िल्मों से अपनी दूरी बना रहे हैं.
उन्होंने बताया कि उन्होंने हाल में कोई भी फ़िल्म दस्तख़त नहीं की है. शाहरुख ने बताया कि उनके पास प्रोजेक्ट्स तो बहुत हैं मगर वो कोई फ़िल्म साइन नहीं कर रहे हैं क्योंकि वो फिलहाल अपना समय अपने बच्चों के साथ गुज़ारना चाहते हैं. असल में शाहरुख़ इस बात को समझ चुके हैं कि उनका दौर अब ख़त्म हो गया है और अब उनकी जगह नए स्टार्स आ गए हैं.
शाहरूख़ एक समय बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे माने जाते थे लेकिन ‘वांटे’ड’ फ़िल्म के बाद सलमान ख़ा’न ने नंबर एक की पोज़ीशन हासिल कर ली और अब पुराने अभिनेताओं में सिर्फ़ सलमान ही ऐसे हैं जिनकी लगभग हर फ़िल्म सुपर हिट हो जाती है. एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में शाहरुख़ ने बताया,”मेरे पास अभी कोई फिल्म नहीं है. मैं किसी फिल्म पर काम नहीं कर रहा हूं. दरअसल, जब आप किसी एक फिल्म पर काम करते हैं, तो आप उस फिल्म के खत्म होते ही दूसरी फिल्म पर काम करने लगते हैं.”
शाहरुख़ ने माना कि वो अभी फिल्मों में बिजी नहीं होना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मुझे फिल्में देखने, कहानियां सुनने और ज़्यादा से ज़्यादा किताबें पढ़ने में अपना समय लगाना चाहिए. मेरी बेटी अभी कॉलेज में है और मेरे बेटे की पढ़ाई ख़त्म होने वाली है. इसलिए मैं अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी फैमिली के साथ बिताना चाहता हूं.’