बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान एक ऐसे अदाकार हैं जिन की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों खड़े रहते हैं, देश विदेश के करोड़ों लोग सलमान खान से प्यार करते हैं. सलमान खान को लोग जहाँ एक तरफ उन की फिल्मों की वजह से प्यार देते हैं,वहीँ उनके द्वारा किये जा रहे नेक कामों की वजह से भी लोग उन्हें चाहते हैं.
सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं,जो हर वक़्त लोगों के दुःख में खड़े नजर आते हैं,जब भी कोई संकट की घडी आती है,तो मदद के लिए सब से पहले सलमान खान नजर आते हैं.
सिर्फ सलमान खान ही नहीं उनके साथ में जो रहते हैं, उन्हें भी लोग बहुत चाहते हैं, उन्हीं में से एक सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा हैं.शेरा पिछले कई सालों से सलमान खान के साथ में साए की तरह रहते हैं.
और कभी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं, कई बार भीड़ भाद वाली जगहों पर शेरा को भीड़ कम कराने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए देखा गया है.सलमान खान भी शेरा से बहुत प्यार करते हैं।
बॉडीगार्ड शेरा को उन्होंने कभी परिवार से अलग नहीं माना है, बल्कि भाई जैसा दर्जा दिया है. यही वजह है कि शेरा भी हमेशा वफादारी के साथ भाई जान के साथ में रहता है.
कई मौकों पर शेरा से कोई गलती भी हो गई है तो भी सलमान खान ने उन्हें कुछ नहीं कहा है.आज हम सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का एक किस्सा आप को बताने जा रहे हैं।
दरअसल एक बार शेरा ने कुछ नशीली पदार्थ का सेवन कर लिया था.जिसके बाद वह काफी नशे में हो गया, और सलमान खान के घर जाकर नशे की हालत में हंगामा करने लगा, इस पर सलमान खान जो कहा था, वह अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल शेरा जब रात में सलमान खान के घर पहुंचा तो वह बहुत ज्यादा नशे में था.और वहां पर शोर मचाने लगा, जिस से घर वालों की नींद टूट गई।
सलमान खान को जब यह बात मालूम हुई तो उन्होंने इस पर बहुत नाराजगी जताई, लेकिन शेरा को कुछ कहा नहीं, क्योंकि उन्हें मालूम था कि यह जो भी कुछ कर रहा है, नशे की हालत में कर रहा है.
इसी वजह से सलमान खान चुप रह गए. और अपने दुसरे बॉडीगार्ड से कहा कि शेरा को ले जाकर इस के घर छोड़ आओ. शेरा की इस हरकत पर सलमान खान ने उसे बाद में भी कुछ नहीं कहा, बल्कि रात में उसे आराम से घर भेज कर वह सो गए।
और सुबह जब मुलाक़ात हुई तो भी इस बारे में शेरा से कोई सवाल नहीं किया.इस से मालूम होता है कि सलमान खान शेरा को कितना मानते जानते हैं, और उस पर कितना विश्वास करते हैं.