पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की काफी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। हालांकि, ‘पठान’ ने बीते महीने रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस का मौसम अब पूरी तरह से बदल दिया है। जहां ‘पठान’ के आगे कई फिल्मों ने दम तोड़ा, तो वहीं पिछले हफ्ते शुक्रवार को दर्शकों के मनोरंजन के लिए ‘शहजादा’ और ‘एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया’ रिलीज हुई थीं।
लेकिन ये दोनों ही फिल्में फैंस को खुश करने में नाकाम रहीं। ऐसे में दोनों फिल्में सिर्फ ठीक-ठाक कमाई कर रही है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बुधवार को कौन सी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा।
कार्तिक आर्यन की ‘शजादा’ का हाल पहले ही दिन से बेहाल है। फिल्म के कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, ओपनिंग डे से ही मेकर्स को फिल्म की बंपर कमाई की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा न हो सका।
फिल्म की कमाई की बात करें तो छठवें दिन ‘शहजादा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कुल कारोबार 26.31 करोड़ रुपये हो गया है।
दर्शकों के लिए मार्वल की इस साल की नई पेशकश ‘एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया’ भी फैंस को लुभाने में नाकाम रही है। इस बार लोगों को इस फिल्म में मार्वल का बुना जाल बिल्कुल पसंद नहीं आया है।
पहले दिन अच्छी शुरुआत करने के बाद इसकी कमाई में भी गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म ने छह दिनों में 32.22 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं बात करें छठवें दिन के कलेक्शन की तो ‘एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया’ ने बुधवार को 2.01 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ दुनिया भर को ने अपना सलाम ठोका है। ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 29 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत में 519.11 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
अब बात करें ‘पठान’ के 29वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो शाहरुख खान की फिल्म ने चौथे बुधवार को 1.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
दिन/ हफ्ते कलेक्शन (करोड़ में)
पहला हफ्ता 364.15
दूसरा हफ्ता 94.75
तीसरा हफ्ता 46.95
24वां दिन 2.25
25वां दिन 3.32
26वां दिन 4.25
27वां दिन 1.25
28वां दिन 1.14
29वां दिन 1.05
कुल कलेक्शन 519.11