बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाने वाले और किंग खान का खिलाब पाने वाले शारुख खान हमेशा चर्चा में बने रहते है किंग खान ने अपने दम पर बॉलीवुड में राज कर रहे है लम्बे ब्रेक के बाद एक बार फिर शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू की है। आपको बता दें कि इसमें उनके साथ एक बार फिर दीपिका पादु कोण भी नजर आने वाली है लेकिन उनकी आने वाली फिल्म पठान के सेट से एक बुरी खबर सामने आई है। दर असल ख़बरें है कि पठान के सेट से जबर दस्त झगड़े की खबर सामने आई है। फिल्म सेट पर झगड़ा इतना जब रदस्त था कि आखि रकार फिल्म की.
शूटिंग को रोकना पड़ा। हालां कि इस झगडे पर शाहरुख नहीं थे। दर असल फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद तथा एक अस्सिटेंट के बीच में झगड़ा शुरू हुआ। ये लड़ाई इतने आगे बढ़ी कि दोनों के बीच हाथा पाई तक हो गई। जिसके बाद शुटिंग को एक दिन के लिए रोक दिया गया। सुत्रो के मुता बिक ये लडाई की शुरु आत सिद्धार्थ आनंद के एक अस्सिटेंट सेट पर अजीबो गरीब हर कतें कर रहा था तथा वो सिद्धार्थ आनंद की बातें भी नहीं मान रहा था।
चुंकि सिद्धार्थ आनंद अपने स्वभाव तथा काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बिल कुल भी बर्दाश्त नहीं किया की कोई काम के वक्त अजीबो गरीब हर कतें करें। ऐसे में इसके बाद सिद्धार्थ आनंद को इतना जबर दस्त गुस्सा इस लिए आया कि वो बार बार गा लियां दे रहा था तथा बाकी, अस्सिटेंट से उनकी बुरा ईयां कर रहा था। बार बार यही हर कतें करने के बाद ये खबर आखिर कार सिद्धार्थ आनंद के पास पहुची। उन्होंने एक थ’प्पड़ जड़ दिया जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया।