शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने बॉक्सऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 1000 करोड़ के आसपास पहुंच गई है। इसी बीच शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पत्नी गौरी से लड़ते नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो किसी फिल्म के सेट का है, जहां से शाहरुख खान फोन पर ही पत्नी गौरी से बहस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की इस नोकझोंक के बीच करण जौहर आग में घी डालने का काम कर रहे हैं।
इस वीडियो में शाहरुख खान मोबाइल पर पत्नी गौरी से बात करते दिख रहे हैं। साथ ही वो अपने स्लीप पैटर्न को लेकर बीवी से झगड़ते दिख रहे हैं। फोन पर गौरी से बात करते हुए शाहरुख कहते हैं-
यार गौरी तू ये बातें छोड़ दे ना तो अच्छा है तेरे लिए लाइफ में। तू मुझे इतने सालों से जानती फिर फिर भी हमेशा मेरे स्लीपिंग पैटर्न पर बात करती है। तू रिलैक्स कर यार, मैं 44 साल का हूं। इतना तो मैं हैंडल कर ही लूंगा।
इसी बीच, वहां मौजूद करण जौहर दोनों की लड़ाई को सुलझाने की जगह आग में घी डालने का काम करते हैं। करण जौहर कहते हैं- तुम बेकार में इतनी चिंता कर रही हो, तुम तो शाहरुख की इकोनॉमिक सिचुएशन जानती हो,
तो अपनी शॉपिंग पर ध्यान दो। इसी बीच, शाहरुख कहते हैं- करण बोल रहा है कि अपनी शॉपिंग बंद करो। ये कहते हुए शाहरुख हंसने लगते हैं। बता दें कि शाहरुख-गौरी की नोकझोंक का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
शाहरुख-गौरी के इस वीडयो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- इस तरह के कई इंटरव्यू और क्लिप देखकर यकीन हो जाता है कि शाहरुख खान उल्लू हैं, जो पूरी रात जागते हैं और दिन में सोना पसंद करते हैं।
एक और शख्स ने कहा- शाहरुख अपनी पत्नी से तू-तड़ाक में बात करता है, लेकिन एक इंटरव्यू में कहा था- मैं लड़कियों को तुम या आप कहकर ही बुलाता हूं। सेलेब्रिटी सिर्फ TRP के लिए नरमी दिखाते हैं।
बता दें कि शाहरुख खान और गौरी की शादी अक्टूबर, 1990 में हुई थी। दोनों पिछले 32 सालों से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। शाहरुख और गौरी के 3 बच्चे हैं। बड़ा बेटा आर्यन, बेटी सुहाना और छोटा बेटा अबराम। शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी एक्ट्रेस हैं।
View this post on Instagram
सुहाना ने कई प्ले में काम किया है। सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इसमें उनके साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा भी है।