फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन के अंदर की कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सिनेमाघरों को आलम यह है कि शाहरुख खान के फैंस फिल्म देखने के बाद थिएटर में झूम कर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
यही वजह है जो फिल्म ने तीन दिन में ही भारत में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. कमाई के साथ शाहरुख खान की फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी बना दिए हैं फिल्म की शानदार सफलता के बाद अब किंग खान ने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर एक बार फिर से #AskSRK सेशन रखा है।
इस सेशन में उन्होंने फैंस से ढेर सारी बात की. एक फैन ने फिल्म पठान के रिकॉर्ड को लेकर शाहरुख खान से सवाल किया, जिसका दिग्गज एक्टर ने मजेदार जवाब दिया है. फैन ने किंग खान से पूछा, पठान के रिकॉर्ड देखने के बाद आपको कैसा लग रहा है ?
फैन के इस सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, ‘लगता है अब गांव वापस चला जाऊंगा !! सोशल मीडिया पर किंग खान का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. शाहरुख खान के फैंस ट्वीट को पसंद कर रहे हैं।
साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि 25 जनवरी को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. जहां चार साल बाद फैंस का शाहरुख को बड़ी स्क्रीन पर देखने का सपना पूरा हो गया है ।
Ha ha lagta hai ab gaon waapis chala jaaoon!! https://t.co/3fHlaylCZR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
तो वहीं इसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ता दिख रहा है. इसी बीच फिल्म रिलीज के 3 दिन बाद की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसके चलते फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. वहीं लग रहा है कि फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ पार करने वाला है.
.