30वें दिन पठान को सिनेमाघरों में धूम मचाते हुए पूरे चार हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया है। फिल्म के कमाई के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पठान के सामने कोई भी फिल्म ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पा रही है। 17 फरवरी को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा, हॉलीवुड फिल्म एंट मैन और आज रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी को मिले रिस्पांस से यही लग रहा है कि यह फिल्म भी पठान को बॉक्स ऑफस से हिला नहीं पाएगी।
1000 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी पठान की जीत का डंका देश और विदेश में भी जोरो से बज रहा है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कुंडली जमाए बैठी हुई है।
अभी भी किंग खान के फैंस लगातार सिनेमाघरों में बाकी फिल्मों को छोड़कर पठान को देखना ही पसंद कर रहें हैं। शाहरुख और पठान के इस कॉम्बिनेशन को बॉक्स ऑफिस से अभी तक रिलीज हुई कोई भी फिल्म हिला नहीं पाई है।
जहां कार्तिक आर्यन ने पठान के डर से फिल्म की रिलीज डेट 10 फरवरी से 17 फरवरी कर दी थी, तो वहीं अक्षय और इमरान की जोड़ी भी सेल्फी से कोई खास कमाल करती नजर नहीं आ रही है।
जानिए 30वें दिन पठान का धांसू कलेक्शन, जिसे पार करना किसी भी हिंदी फिल्म के लिए मुश्किल साबित होगा।
0वें दिन पठान का घरेलू बॉक्स ऑफिस काफी धमाकेदार रहा है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
इस तरह से इंडिया में फिल्म ‘पठान’ का कुल कलेक्शन 520 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1008 करोड़ रुपए रहा। इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी हिंदी फिल्म के लिए नामुमकिन लग रहा है।
यशराज बैनर तले बनी फिल्म पठान लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचती जा रही है। फिल्म को मिली सक्सेस से शाहरुख खन , दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के फैंस बेहद खुश है।
तो वहीं आज रिलीज हुई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी भी सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है।
ट्विटर पर सेल्फी मूवी के रिव्यू कुछ खास नजर नहीं आ रहें हैं। अब देखना ये है कि पठान को बॉक्स ऑफिस से कौन से बॉलीवुक एक्टर और एक्ट्रेस की फिल्म हटा पाती है।
पठान लगातार सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ती चली जा रही है। जिस तरह से पठान के बाद रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा, हॉलीवुड फिल्म एंट मैन 3 बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई।
तो वहीं आज रिलीज हुई अक्षय और इमरान की फिल्म ‘सेल्फी’ भी कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में देखा जाए तो फिल्म पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को कोई फिल्म अगर हिला पाएगी तो वह शाहरुख की ही कोई फिल्म होगी।
साल 2023 में शाहरुख खान जल्द ही फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही फिल्म ‘डॉन 3’ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
बहरहाल, चार सालों बाद शाहरुख खान ने हिंदी फिल्मों में वापसी करके कई इतिहास रच दिए हैं, जिसे तोड़ना किसी भी बॉलीवुड स्टार के लिए काफी मुश्किल होगा।
