शाहरुख़ खान पिछले कुछ वक़्त से अपनी फिल्म ‘पठान ‘को लेकर चर्चा में चल रहे है . कलेक्शन देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म उनका टाइम वापस ले आई है. इसलिए अब वो अपनी घड़ी की वजह से खबरों में है. क्यों? क्योंकि जितनी उस घड़ी की कीमत है, उतने में एक छोटे बजट की पिक्चर बन जाती है.
शाहरुख वही नीली घड़ी पहनकर ‘पठान’ की प्रेस मीट में पहुंचे थे. अभी उनका एक स्किन केयर रूटीन वीडियो आया है. दीपिका के साथ. इस वीडियो में भी वो यही घड़ी पहने दिख रहे हैं. पब्लिक ने वो घड़ी देखी और उनकी क्यूरॉसिटी जाग गई. सुपरस्टार्स स्क्रिप्ट के अलावा कोई भी चीज़ रिपीट करें, तो जनता के कान खड़े हो जाते हैं.
हुआ ये है कि दीपिका ने अपने ब्यूटी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए एक वीडियो बनाया. इसमें शाहरुख खान अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट ट्राय कर रहे हैं. मज़ेदार वीडियो है. यहां दीपिका अपने ब्रांड का प्रमोशन करना चाह रही हैं.
पब्लिक की गरारी उस ब्लू घड़ी पर अटकी हुई है. एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं या कहें कि DietSabya. फैशन वगैरह से जुड़ी चीज़ें भी उनके पेज पर आती हैं. लोगों ने शाहरुख की घड़ी देखकर डायट सब्या से उसके बारे में पूछना शुरू कर दिया.
फाइनली डायट सब्या ने लोगों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने इस वीडियो क्लिप से शाहरुख खान की घड़ी की फोटो शेयर की. साथ में उस घड़ी को बनाने वाली कंपनी के ऑफिशियल (शॉपिंग) वेबसाइट का स्क्रीनशॉट भी नत्थी किया.
इसमें उस घड़ी की प्राइस लिखी हुई थी. जो देखकर पब्लिक की हवा टाइट हो गई. शाहरुख खान की उस ब्लू घड़ी की कीमत है 4.98 करोड़ रुपए.
फिर हमने उस वेबसाइट पर घड़ी की ओरिजिनल प्राइस चेक करने की कोशिश की. पता चला कि उस घड़ी की कीमत जानने के लिए भी आपको अपॉइंटमेंट बुक करनी पड़ेगी. वजह बतानी पड़ेगी कि आप उस वॉच की कीमत क्यों जानना चाहते हैं.
मगर गूगल करने पर उस घड़ी की कीमत आसानी से पता चल सकती है. Chrono24 नाम की वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 4.7 करोड़ रुपए है. हम यहां आपकी सहूलियत के लिए उसका स्क्रीनशॉट लगा रहे हैं.

शाहरुख़ खान की इस ‘नीली घड़ी’ की कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश, इतने में तो एक …
Advertisement