दोस्तों किंग खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है उनकी इज़्ज़त शोहरत भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फैली है उनके चाहने वाले हर जगह मौजूद है इस वक़्त किंग खान यानी की शाहरुख़ खान अपनी आने वाली फील ‘पठान’ को लेकर कफी चर्चा में है।
पठान का पहला गाना आते ही लोगो में हड़कंप मच गया इस गाने को लाखो करोड़ो व्यू मिले है उसके बाद दूसरे गाने ने भी धमाल मचा दिया था अब आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा की फिल्म ‘पठान’ कितना धूम मचातीं है।
शाहरुख खान की एक फैमिली फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें अबराम खान की क्यूटने से लोगों का खूब ध्यान खींचा है. शाहरुख खान ने बीते 2 नवंबर अपना जन्मदिन मनाया है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर उन्हें चारों तरफ से ढेरों बधाइयां मिली हैं. लेकिन हाल ही उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही ह।
इस फोटो को खुद शाहरुख खान की पत्नी और बॉलीवुड प्रोड्यूसर गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया है. फोटो में शाहरुख खान के साथ उनके तीनों बच्चे और पत्नी नजर आ रहे हैं।
वैसे तो फोटो में शाहरुख, गौरी खान, आर्यन खान और सुहाना खान चारों ही काफी जबरदस्त लग रहे हैं, लेकिन जिसने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा है, वह उनके छोटे बेटे अबराम हैं.
दरअसल, शाहरुख खान की इस फैमिली फोटो में उनके छोटे बेटे अबराम खान काफी क्यूट लग रहे हैं. फोटो में भले ही अबराम खान की आंखें बंद हों, लेकिन उनका अंदाज काफी प्यारा ह।
अपनी इस फोटो को गौरी खान ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “एक फ्रेम में कुछ पुरानी यादें.” खान फैमिली की इस फोटो को देखकर कोई भी उनकी तारीफ करने से नहीं थक रहा. किसी ने उनकी फोटो पर माशाअल्लाह तो किसी ने ब्यूटीफुल कहकर अपना रिएक्शन दिया.
बता दें कि गौरी खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. वहीं, शाहरुख खान की बात करें तो किंग खान इन दिनों फिल्मों से थोड़ा दूर हैं. वह आखिरी बार ‘जीरो’ में नजर आए थ।
जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं. हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थ।
इसके बाद से ही शाहरुख ने अपनी किसी और फिल्म का ऐलान नहीं किया है. लेकिन फैंस को उम्मीद है कि किंग खान डॉन 3 के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे।
