ज़ी’रो फ़िल्म के आने के बाद से शाहरुख ने बड़े परदे से दूरी बना ली थी जो इतने दिनों से क़ाय’म है। उनके फ़ैन्स इंतज़ा’र करते हुए थ’क गए लेकिन शाहरुख तो मानो फ़िल्मी परदे पर लौ’टने का मन ही नहीं बना रहे थे। हाल ही में एक इंटर्व्यू में शाहरुख ने बताया कि वो सालों से बिना ब्रे’क के फ़िल्म करते ही जा रहे थे, ऐसे में कई बार उन्हें चो’ट भी लगती थी लेकिन वो बिना रुके, बिना पूरी तरह ठीक हुए काम करते थे क्योंकि उन्हें काम बहुत पसंद है।
शाहरुख का कहना है कि जब इस बार उनकी फ़िल्म आयी तो उन्हें लगा कि एक ब्रे’क लिया जाए और ख़ुद को एक बार अच्छी तरह से ठीक होने का मौ’क़ा दिया जाए। शाहरुख़ ने ऐसा ही किया और अपने परिवार के साथ वक़्त बिताया। इस बीच शाहरुख को बड़े परदे पर मिस करते हुए फ़ैन्स ने सोशल मीडिया में कई है’शटै’ग भी चलाए। साथ ही शाहरुख की वा’पसी को लेकर कई अफ़’वाहें भी उड़ीं। लेकिन अब शाहरुख पूरी तरह से वाप’सी को तैयार हैं।

ख़बरें आयी हैं कि शाहरुख एक नहीं बल्कि तीन फ़िल्मों में काम करने वाले हैं। इन तीन फ़िल्मों में से एक फ़िल्म है राजकुमार हिरानी की। सुनने में आया है कि शाहरुख की तीन फ़िल्मों में से एक साउथ की फ़िल्म होगी जिसमें वो विले’न का किरदार निभाने वाले हैं। वहीं तीसरी फ़िल्म अली अब्बास जाफ़’र के साथ है। शाहरुख फ़िल्मों की शूट साल 2020 से शुरू करेंगे और पहले नम्बर पर राजकुमार हिरानी को डेट्स दी गयी हैं। इन दिनों शाहरुख ने अयान मुखर्जी निर्देशित, रणबीर और आलिया अभिनीत फ़िल्म ब्रहमा’स्त्र में भूमिका निभा रहे हैं।