शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लविंग वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) भले ही पर्दे पर नजर नहीं आती लेकिन वह बॉलीवुड की बड़ी स्टार हैं. गौरी फिल्में करने के बजाय फैशन की दुनिया और इंटीरियर की दुनिया में अपना दम दिखाती हैं।
वह पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. ऐसे में उन्हें अक्सर बी-टाउन सेलेब्स के स्पेस को रेनोवेट करते हुए देखा जाता है. इन्हीं सब के बीच गौरी को अपनी सहेलियों के साथ मुंबई में देखा गया. वहां कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इंटीरियर एक्सपर्ट और प्रोड्यूसर गौरी खान को घुटने तक प्रिंटेड ड्रेस में देखा जा सकता है. इस लुक को उन्होंने डेनिम जैकेट और मैचिंग फ्लैट्स के साथ स्टाइल किया है।
वीडियो क्लिप में वह काफी प्यारी लग रही हैं. हालांकि वीडियो में आगे देखा जा कता है कि जब वह सड़क पर चल रही थी तभी उनकी महंगी जैकेट एक लकड़ी के खंभे में फंस जाती हैं और वो ‘ऊप्स मोमेंट’ की शिकार बन जाती हैं.
वीडियो में आगे गौरी पीछे मुड़ती हैं और जैकेट निकालती और अपनी ड्रेस सही करती हुए देखी जाती हैं. गौरी खान को इस तरह संघर्ष करते हुए देख उनके साथ में चल रही हैं सहेलियां हंसने लगती हैं।
हालांकि खुद गौरी भी वीडियो में हंसती हुई दिखाई दे रही हैं. अब गौरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लोग उनकी सहेलियों को निशाना बनाते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
आपको बता दें विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर गौरी के इस ‘ऊप्स मोमेंट’ वीडियो को साझा किया और इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “#गौरीखान अटक गया..”.
अब विरल के पोस्ट पर नेटिजन्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में लिखा- ‘बड़े लोगों के इतने बुरे दोस्त होते हैं !! हंसने के लिए क्या है, ।
blockquote class=”instagram-media” data-instgrm-permalink=”https://www.instagram.com/reel/CoMOPY2D2SB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading” data-instgrm-version=”14″ style=” background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>
मदद करने के बजाय वे कह रहे हैं कि गिर नहीं गई.. गिर भी जाती तो ये लोग उठाती नहीं लोल’. दूसरे यूजर ने लिखा- ‘उनकी दोस्त उसकी मदद करने के बजाय हंस रही हैं, कैसी दोस्त हैं ये सब ?