बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक बार फिर अपनी अपकमिंग मूवी ‘पठान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर तूफानी पारी खेलने के लिए तैयार हैं हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रिलीज से पहले ही ‘पठान’ ने अपनी एडवांस बुकिंग से रिकॉर्ड बना लिया है. ‘पठान’ की ऑनलाइन बुकिंग शुरु हो चुकी हैं।
ऐसे में शाहरुख की फिल्म की धड़ाधड़ टिकटें बिक रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख और दीपिका पादुकोण की फिल्म की एडवांस बुकिंग में अब तक 1 लाख 17 हजार टिकटें बिक चुकी हैं. ऐसे में एडवांस बुकिंग के मामले में पठान अब तक 9 करोड़ के आस-पास की कमाई कर चुकी है।
वहीं, मल्टीप्लेक्स चेन्स में 117 हजार टिकट बेचकर पठान ने नया रिकॉर्ड बनाया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज से पहले ही ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग में 1 लाख 17 हजार टिकट बिक चुकी हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 51 हजार PVR ने और INOX ने 38 हजार 500 टिकट बेचे हैं।
इसके अलावा 27 हजार 500 टिकट Cinepolis बेच चुका है. इसके अलावा फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से भी अच्छी-खासी कमाई कर ली है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज से पहले ही ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग में 1 लाख 17 हजार टिकट बिक चुकी हैं।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 51 हजार PVR ने और INOX ने 38 हजार 500 टिकट बेचे हैं. इसके अलावा 27 हजार 500 टिकट Cinepolis बेच चुका है. इसके अलावा फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से भी अच्छी-खासी कमाई कर ली है।
आपको बता दें कि आज तक की रिपोर्ट के अनुसार केजीएफ चैप्टर 2 ने 1.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीं पठान ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 1.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में साफ पता चलता है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान का क्रेज फैंस में किस कदर है।