दोस्तो ऐसा माना जाता है कि शादी एक ऐसा रिश्ता है जिसकी वजह से दो लोगो एक दूसरे के साथ जुड़ जाते है। ऐसा भी कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपरवाला ही बनाकर भेजता है लेकिन कई बार लोगो के साथ शादी के बाद धोका खा जाते है। दोस्तो अब समय बदल चुका है.
अब लोग शादी के रिश्ते को एक मजाक की नज़र से देखते है यानी कि उनका जब मन करता है तो वो रिश्ता तोड़ कर चले जाते है या फिर कुछ ऐसे करते है जिससे जीवनसाथी और उसके परिवार को नुकसान होता है। दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी ही एक मामले के बारे में बताने जा रहे है जहाँ एक शादी करना दूल्हे के परिवार को बहुत महंगा पड़ गया.
दरअसल दोस्तो ये मामला शिकोहाबाद का है जहाँ एक लुटेरी दुल्हन पूरे परिवार को बेहोश करके भाग गयी। इस शादी को लेकर दूल्हा को काफी समय से इंतज़ार था तो वही दुल्हन भी पूरी तैयारी की साथ आयी थी। दुल्हन ने मौका देखकर ऐसा काम किया कि दूल्हे के पूरे परिवार को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ गया। दरअसल दोस्तो शिकोहाबाद के रहने वाले धर्मेंद्र के परिवार के साथ शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.
दरअसल धर्मेंद्र की शादी कही नही हो रही थी पर हाल ही में उंन्हे एक लड़की का रिश्ता आया। धर्मेंद्र की शादी कहीं नहीं लग रही थी इसलिए धर्मेंद्र के परिवार वाले इस रिश्ते को हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे। धर्मेंद्र के परिवार वालो ने जल्द से जल्द शादी की डेट फिक्स करके धूमधाम से शादी कर दी.
शादी के बाद जब दुल्हन विदा होकर घर आ गयी तब घर के अंदर कुछ रस्मे चल रही थी तब ही दुल्हन ने घर वालो एक–एक मिठाई खिला दी इस मिठाई को खाने के बाद पूरा परिवार बेहोश हो गया जिसके बाद दुल्हन पूरे घर के ज़ेवरात और पैसे लेकर गयाब हो गयी। फिर दूसरे दिन जब धर्मेंद के पड़ोसियों ने देखा कि घर मे शादी का माहौल होने के बावजूद भी कोई हलचल नहीं है.
तो उंन्हे शक हुआ,उंन्होने जब धर्मेंद्र के घर जाकर देखा तो सब बेहोश थे। पड़ोसियों ने जल्दी से धर्मेंद्र और उनके सभी परिवार वालो को हॉस्पिटल मे एडमिट करवा दिया। अब ये पूरा मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है तो वही धर्मेंद्र और धर्मेंद्र के परिवार वाले अभी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे है.