गाज़ियाबाद : समाज में आजादी के नाम पर कुछ ऐसे भी मामले सामने आते हैं जिसे जिंदगी तबाह हो जाती हैं समाज में कुछ ऐसी चीजें हैं जो गलत होने के बाद भी लोग बर्दाश्त कर लेते हैं लेकिन पति पत्नी का एक ऐसा रिश्ता है जो पति कभी बर्दाश्त नहीं कर पाता ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चौंकाने वाला सामने आया है जहां शादी के कुछ हफ्तों बाद नई नवेली दुल्हन के शरीर में अजीब सा बदलाव होने लगे।
हुआ यूं कि शादी के तीसरे हफ्ते से ही नई नवेली दुल्हन का पेट निकलने लगा पत्नी से पति ने पूछा तो पत्नी गैस से पेट फूलने की बात कह का टालने की कोशिश की लेकिन जब ज्यादा कुछ ज़्यादा ही पेट फुलने लगा तो धीरे धीरे पति को शक होने लगा तो ससुराल वाले हॉस्पिटल ले जाने की बात करना लगे ताकि जांच हो सके कि आखिर मामला क्या है क्या पेट फूलने की वजह गैस ही है या कोई दूसरी बीमारी या कुछ और।
नई नवेली दुल्हन ने फिर अचनाक शादी के एक महीने बाद पत्नी ने बताया कि वह प्रेग्नेंट है बीवी के प्रेग्नेंट होने की बात पर पति खुश हो गया लेकिन उसकी जिंदगी में तूफान तब आ गया जब वह उसे डॉक्टर के पास लेकर गया डॉक्टर ने अल्ट्रासांउड कराने की सलाह दी अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देखकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई।
25 जून को वह पत्नीि को लेकर एक क्लिनिक पर पहुंचा था वहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद बताया उसकी पत्नी आठ महीने से ज्यादा समय की गर्भवती है और उसकी डिलीवरी कभी भी हो सकती है डॉक्टर की बातें सुनने के बाद पति के होश उड़ गए उसने वहीं बखेड़ा खड़ा कर दिया और पत्नी से सवाल करने लगा।