दोस्तों सानिया मिर्ज़ा को कौन नहीं जानता है टेनिस स्टार रह चुकी सानिया ने देश के लिए कई मेडल जीत चुकी हैं अपने प्रोफेशनल जिंदगी के साथ साथ सानिया मिर्जा अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा बहुत एक्टिव रहती हैं। वह पति शोएब मलिक के साथ अक्सर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.
सानिया मिर्ज़ा की फैंस फोल्लोविंग भी बहुत ज़बरदस्त है इनकी वीडियोस और फोटोज को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा बहुत पसंद भी किया जाता है.
सानिया मिर्जा ने जब शोएब मलिक से शादी की थी तो काफी हंगामा हुआ था. दरअसल भारत और पाकिस्तान दोनों जगहों पर शोएब और सानिया की शादी का विरोध भी हुआ था.
इसी बीच सानिया मिर्जा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। साल 2010 में सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। इन दोनों की शादी को 12 साल पूरे हो चुके हैं.
जब सानिया और शोएब की शादी हुई थी तो भारत में इसका विरोध इसलिए हुआ था। लोग नहीं चाहते थे कि सानिया एक पाकिस्तानी शख्स से शादी करें। क्योंकि वह इंडिया के लिए खेलती हैं.
दरअसल सानिया से एक सवाल किया गया था कि उन्होंने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी क्यों की? उन्होंने जवाब में कहा कि मुझे शोएब अब तक की अपनी जिंदगी के सबसे दिलचस्प इंसान लगे.
मैंने उनसे शादी इसलिए की क्योंकि मैं उनसे प्यार करती थी. वही जब सानिया से यह पूछा गया कि शादी के कुछ साल बाद वह टेनिस की दुनिया में क्यों नहीं लौटी?
तो उन्होंने बताया कि शादी के कुछ ही सालों बाद मेरा टेनिस करियर लगभग पूरी तरह खत्म हो गया। एक माँ के रूप में टेनिस करियर को फिर से शुरू करना मेरे लिए काफी मुश्किल था.
हाल ही में सानिया मिर्जा ने मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें उनके पति शोएब सोते हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में उन्होंने यह डायलॉग को लिखा है कि बेटा हमेशा उनसे दूर रहो.
जो तुम्हारी इज्जत नहीं करते। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो गया। लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
