Skip to content

Viral Click

आपके पसंद की लेकिन सही ख़बरें..

Click for more

Menu
  • National
  • Religion
  • Sports
  • Viral
  • Lifestyle
  • Privacy Policy
Menu

अजय देवगन की फिल्म Bholaa का ट्रेलर देख भड़के राहत इंदौरी के बेटे, लेखकों ने उर्दू शायरों के साथ….

Posted on March 8, 2023 by A Azmi

अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज हो गया है। ये फिल्म तमिल की हिट कैथी का हिंदी रीमेक है। फिल्म के ट्रेलर में दमदार डायलॉग दिखाए गए। जिसके कारण अब फिल्म के मेकर्स परेशानी में पढ़ सकते हैं। दरअसल राहत इंदौरी के बेटे ने दावा किया है कि जो डायलॉग ट्रेलर में इस्तेमाल किए गए हैं, वह राहत इंदौरी की शायरी से लिए गए हैं।

ट्विटर पर राहत इंदौरी के बेटे सतलज राहत ने लिखा है,”अजय देवगन जी का मैं 90 से फैन हूं। उनका भोला का टीजर और ट्रेलर बेहतरीन है। हर फ्रेम उम्मीद जगाती है। लेकिन अजय सर के लेखकों ने उनके साथ बेईमानी की। उर्दु के मश्हूर शेरों की भाषा बदलकर स्क्रिप्ट में इस्तेमाल कर लिए हैं।

अजय सर की मूवी’इश्क’, ‘नाजायज’ वगेराह के गाने लिखने वाले मेरे वालिद राहत इंदौरी साहब का शेर ‘जंह में कागजी अफरद से क्या होता है, हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है’। और मुनव्वर राणा साहब का शेर, ‘शहीदों की जमीन है जिसको हिंदुस्तान कहते हैं, ये बंजर होकर भी बुझदिल कभी पैदा नहीं करती।

तो भाषा बदलकर ट्रेलर में भी सुनाई पड़ रहे हैं। फिल्म देखने के बाद पता चलेगा लेखक अंकुश सिंह ने कितने हिंदी उर्दु के शायरों के माल पर हाथ साफ किया है। आपको बता दें कि अजय देवगन के साथ इस फिल्म में तब्बू भी अहम भूमिका में हैं। अमाला पॉल इस फिल्म के साथ हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं।

फिल्म का ट्रेलर ढाई मिनट का है, जिसकी शुरुआत में तब्बू पुलिस वाली बनीं अजय देवगन को हड़काते हुए दिकती हैं। पूरे ट्रेलर में दमदार एक्शन नजर आ रहा है। ट्रेलर के बीच-बीच में फिल्म ‘गाइड’ का सुपरहिट गाना “आज फिर जीने की तमन्ना है” भी सुनाई देता है। जिससे ट्रेलर और भी इंट्रेस्टिंग लग रहा है।

फिल्म को अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस ने ही प्रोड्यूस किया है। इसके साथ ही टी-सीरीज फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वॉरियर ने भी इसे को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म इसी महीने 30 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Advertisement

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click Here

©2023 Viral Click | Design: Newspaperly WordPress Theme