आम तौर पर ये देखा जाता है की खेल जगत में कोई भी स्पर्धा हो या किसी भी देश का कोई भी टूर्नामेंट हो, उसमें हर एक खिलाड़ी पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लेता है. इन प्रतियोगिताओं में एथलीट तीसरे नंबर पर भी आता है, तो खुद को खुशनसीब ही समझता है. फिर वह यह भी प्रण करता है कि अगली बार और ज्यादा मेहनत करके गोल्ड मेडल जरूर जीतूंगा.
लेकिन बांग्लादेश के एक नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में कुछ अलग ही देखने को मिला है. यहां सेकेंड नंबर पर आने के कारण एथलीट भड़क गया और उसने ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी, जिसने सारे खेल जगत को ही शर्मसार कर दिया.
दरअसल, यह वाकया बांग्लादेश के स्टार बॉडीबिल्डर जाहिद हसन शुवो (Jahid Hasan Shuvo) के साथ हुआ. फाइनल राउंड के बाद जब जाहिद दूसरे नंबर पर रहे, तो उन्हें लगा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है. इसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल और इनाम के तौर पर जूसर मिक्सर भी मिला. यह देख उनका पारा और चढ़ गया.
मंच पर ही जाहिद ने कुछ कहना भी चाहा, लेकिन अधिकारियों और उनकी बातों से ऐसा लगा, जैसे उन्हें साइड में होने के लिए कहा गया हो. इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लग रहा है कि जाहिद की बेइज्जती की गई हो. यह सब देख जाहिद मंच से नीचे उतर जाते हैं और देखते ही देखते गले से सिल्वर मेडल निकाल लेते हैं. इसके बाद इनाम में मिले जूसर मिक्सर के बॉक्स को किक मारकर हवा में उछाल देते हैं.
जाहिद पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया.
जाहिद का मन यहां भी नहीं भरता, तो वह फिर से किसी फुटबॉलर की तरह आगे बढ़ते हैं और एक बार फिर जूसर मिक्सर के बॉक्स को किक मारकर दूर फेंक देते हैं. यह सारा माजरा देख मौजूद फैन्स और अधिकार सन्न रह जाते हैं. इस हरकत के लिए जाहिद पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले जाहिद तीन बार नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. ऐसे में इस बार भी उन्हें लगा कि वह चौथी बार गोल्ड पर कब्जा जमा लेंगे, मगर ऐसा नहीं हो सका. बात में जाहिद ने मीडिया से कहा, ‘क्या इस तरह का पुरस्कार नेशनल चैम्पियनशिप में देना चाहिए?
मैंने ब्लेंडर (मिक्सर) को लात मार दी, क्योंकि मैं इससे खुश नहीं था. मैंने ऐसा मैच फिक्सिंग के विरोध में किया है, जो जजों ने मेरा साथ किया.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस एथलीट ने गोल्ड मेडल जीता है, वह बांग्लादेश फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट का दामाद है.

सेकंड प्राइज को किक मा’रने वाले बंग्लादेशी बॉडी बिल्डर जाहिद पर लगा आजीवन प्रतिबंध, जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement